Jaideep Ahlawat: संघर्ष से स्टारडम तक,जयदीप अहलावत ने याद किए गांव से मुंबई तक के दिन
ताजा खबर: Jaideep Ahlawat: बॉलीवुड में आज अपनी अलग पहचान बनाने वाले जयदीप अहलावत का सफर बेहद प्रेरणादायक है, हरियाणा के छोटे से गांव से निकलकर..
ताजा खबर: बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बना चुके अभिनेता जयदीप अहलावत अब न सिर्फ नाम कमा रहे हैं, बल्कि लग्जरी लाइफस्टाइल का भी हिस्सा बनते जा रहे हैं. हरियाणा के एक छोटे शहर से निकलकर मायानगरी मुंबई में अपने अभिनय के दम पर पहचान बनाने वाले जयदीप ने अब यहां अपना आशियाना भी बसा लिया है. हाल ही में उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके अंधेरी वेस्ट में 10 करोड़ रुपये का शानदार अपार्टमेंट खरीदा था, और अब खबर आ रही है कि उन्होंने उसी प्रोजेक्ट में एक और 10 करोड़ का फ्लैट पत्नी ज्योति हुड्डा के नाम पर खरीदा है.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-202511417141362053000-xl-728939.webp)
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन से जुड़े दस्तावेजों के अनुसार, जयदीप अहलावत और उनकी पत्नी ज्योति ने ‘पूर्णा अपार्टमेंट्स’ नामक प्रोजेक्ट में दो फ्लैट खरीदे हैं. पहला फ्लैट मई 2025 में खरीदा गया था, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये थी. इसके महज दो हफ्तों के भीतर, जून 2025 में उन्होंने एक और फ्लैट खरीदा, जिसकी कीमत भी 10 करोड़ रुपये है. यानी दो महीनों के अंदर ही अभिनेता ने कुल 20 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी में निवेश कर दिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/media/images/2024/Jan/img_226033_jaideepahlawat_15-09-23_shot18978copy_sm-750003.jpg)
जयदीप और ज्योति का यह नया अपार्टमेंट 1,950 स्क्वायर फीट कार्पेट एरिया और 217.47 वर्ग मीटर बिल्ट-अप एरिया में फैला है. इसमें चार कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं. इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए उन्होंने 60 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान किया है.पूर्णा अपार्टमेंट्स, अंधेरी वेस्ट के केंद्र में स्थित है, और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से केवल 3 किलोमीटर की दूरी पर है. यह लोकेशन मुंबई के बिजनेस हब्स और एंटरटेनमेंट ज़ोन के बीच बहुत ही रणनीतिक रूप से स्थित है. यहीं कारण है कि यह क्षेत्र सेलेब्रिटीज और कॉरपोरेट प्रोफेशनल्स के लिए आदर्श माना जाता है.
/mayapuri/media/post_attachments/content/2022/Dec/JaideepAhlawat1_1668946987833_638b168a47809-272521.jpg?w=1200&h=900&cc=1&webp=1&q=75)
अंधेरी वेस्ट हाल के वर्षों में एक प्रमुख कमर्शियल और रेसिडेंशियल हब के रूप में उभरा है. यहां लिंक रोड, एस.वी. रोड, वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मेट्रो लाइन जैसे बेहतरीन कनेक्टिविटी विकल्प हैं. यही वजह है कि जयदीप जैसे सितारे यहां निवेश करना पसंद कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/mashable_in/photo/default/ja-cvr_jzzh-991286.png)
जयदीप अहलावत के लिए यह वक्त पेशेवर रूप से भी शानदार है. हाल ही में वह नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आए, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी थे. हालांकि फिल्म को समीक्षकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली, लेकिन यह कई देशों में नेटफ्लिक्स की टॉप लिस्ट में शामिल रही. इसके अलावा वे जल्द ही ‘पाताल लोक सीजन 2’ और श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में भी दिखाई देंगे.
ताजा खबर: Jaideep Ahlawat: बॉलीवुड में आज अपनी अलग पहचान बनाने वाले जयदीप अहलावत का सफर बेहद प्रेरणादायक है, हरियाणा के छोटे से गांव से निकलकर..
ताजा खबर: वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ (Paatal Lok) को ओटीटी की दुनिया की सबसे चर्चित और सफल सीरीज में गिना जाता है. इस सीरीज का सबसे अहम और दमदार किरदार रहा पुलिस .....
ताजा खबर: Jaideep Ahlawat opens up on rejecting Ramayana: एक्टर जयदीप अहलावत ने Ranbir Kapoor की रामायण की कास्टिंग की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
ताजा खबर: Junaid Khan की 'महाराज' को एक साल पूरा हो गया हैं. फिल्म के एक साल पूरे होने पर Sharvari ने शूटिंग की यादों को ताजा करते हुए एक खास पोस्ट शेयर किया.
Web Stories: बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बना चुके अभिनेता जयदीप अहलावत अब न सिर्फ नाम कमा रहे हैं, बल्कि लग्जरी लाइफस्टाइल का भी हिस्सा बनते