Jwala Gutta
ताजा खबर: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विष्णु विशाल और उनकी पत्नी, प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के घर हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी है. दोनों के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है. यह खबर सोशल मीडिया पर सामने आते ही फैंस और सेलेब्स की बधाईयों का तांता लग गया. विष्णु विशाल ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी और इस खास पल को फैंस के साथ साझा किया.
सोशल मीडिया पर साझा की खुशी
We are blessed with a BABY GIRL..
— VISHNU VISHAL - VV (@TheVishnuVishal) April 22, 2025
Aryan is an elder brother now...
Its our 4th wedding anniversary today...
On the same day we welcome this gift from the Almighty...😍
Need all your love and blessings....😍😍@Guttajwala 😍😍 pic.twitter.com/vSAPVMXKN8
विष्णु विशाल ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए अपने पेरेंट्स बनने की खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “हमारे जीवन में नई रोशनी आई है. बेटी के रूप में ईश्वर ने हमें आशीर्वाद दिया है. कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें.” इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की जिसमें ‘It’s a girl’ लिखा हुआ था.जैसे ही ये खबर सामने आई, साउथ इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों और प्रशंसकों ने विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा को बधाई देना शुरू कर दिया. फैंस ने कमेंट्स में बच्ची के लिए प्यार और आशीर्वाद भेजा, वहीं कई सेलेब्स ने भी इस कपल को शुभकामनाएं दीं.
साल 2021 में रचाई थी शादी
विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा की जोड़ी इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में से एक मानी जाती है. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 22 अप्रैल 2021 को एक सादा और पारंपरिक समारोह में शादी की थी. शादी के बाद से ही यह जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही है और अक्सर एक-दूसरे के साथ खूबसूरत लम्हे साझा करती रहती है.
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस
विष्णु विशाल जहां साउथ सिनेमा के एक स्थापित अभिनेता हैं और कई हिट फिल्में दे चुके हैं, वहीं ज्वाला गुट्टा देश की जानी-मानी बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में भारत का नाम रोशन किया है. दोनों ने अपनी-अपनी प्रोफेशनल लाइफ में शानदार मुकाम हासिल किया है और अब पर्सनल लाइफ में भी उनकी दुनिया और भी खूबसूरत हो गई है.
फैंस को अब है तस्वीरों का इंतज़ार
बेटी के जन्म के बाद अब फैंस को बेसब्री से उस नन्हीं परी की पहली झलक का इंतजार है. हालांकि कपल ने अब तक बच्ची की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वे अपनी बेटी की प्यारी झलक दुनिया के साथ साझा करेंगे.
Read More
Mahesh Babu ED summon:महेश बाबू को ईडी का समन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के घेरे में एक्टर
Gauri Khan के Torii रेस्टोरेंट के बचाव में उतरे Vikas Khanna, नकली पनीर विवाद पर दिया करारा जवाब