Kaanta Laga Song Remix
ताजा खबर: 27 जून को ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन ने न केवल उनके प्रशंसकों को हैरान किया, बल्कि म्यूज़िक इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई. शेफाली जरीवाला ने 2002 में आए पॉपुलर रीमिक्स सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से अपार प्रसिद्धि हासिल की थी और वह हमेशा इस गाने से जुड़ी एक पहचान बनाना चाहती थीं.
मेकर्स का फैसला: अब नहीं बनेगा कांटा लगा का सीक्वल
शेफाली की इसी भावना का सम्मान करते हुए कांटा लगा वीडियो के डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने घोषणा की कि वे इस गाने का कोई सीक्वल या रीमेक नहीं बनाएंगे. उन्होंने यह फैसला शेफाली की अंतिम इच्छा के सम्मान में लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह चाहती हैं कि लोग उन्हें "कांटा लगा गर्ल" के रूप में ही याद रखें.
सिंगर सोना महापात्रा का तीखा हमला
हालांकि, इस फैसले को लेकर चर्चित गायिका सोना महापात्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. उन्होंने बिना नाम लिए निर्माता-निर्देशकों पर निशाना साधते हुए कहा कि शेफाली की मौत का पीआर के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.सोना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “'कांटा लगा' को तीन दिग्गजों ने बनाया था — आरडी बर्मन, मजरूह सुल्तानपुरी और लता मंगेशकर. जिन लोगों ने खुद को 'निर्माता' कहा है, उन्होंने दरअसल एक 19 साल की लड़की के साथ एक रीमिक्स वीडियो बनाया था और अब इस मृत्यु का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं.”
“क्या यही है 42 साल की महिला की विरासत?”
सोना ने इस पोस्ट में यह भी सवाल उठाया कि, "क्या एक 42 साल की महिला की यही विरासत रह जाएगी कि वह सिर्फ एक अश्लील रीमिक्स वीडियो में नजर आई थी? क्या हम एक ऐसे दौर में पहुंच गए हैं, जहां हम म्यूज़िक के असली क्रिएटर्स को भूलकर सिर्फ वीडियो निर्माताओं को श्रेय देने लगे हैं?"उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. कुछ लोगों ने जहां उनकी बातें सही ठहराईं, वहीं कई यूज़र्स ने उन्हें असंवेदनशील करार दिया.
सोशल मीडिया पर मचा बवाल, सोना ने दी सफाई
सोना महापात्रा ने ट्रोलिंग का जवाब देते हुए फिर एक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने लिखा, "जो लोग मुझे असंवेदनशील बता रहे हैं, मैं उनसे पूछती हूं क्या आप सहमत हैं कि हम आरडी बर्मन और लता मंगेशकर जैसे दिग्गजों के योगदान को भुला रहे हैं? क्या आप इस बात से सहमत हैं कि किसी की मौत का इस्तेमाल पीआर के लिए करना सही है?"
Actress Shefali Jariwala Death News | Shefali Jariwala Death | shefali jariwala kaanta laga song|Shefali Jariwala, Sona Mohapatra, Kaanta Laga Song Remix, Kaanta Laga Original Song, Sona Mohapatra Shefali Jariwala, Kaanta Laga Shefali Jariwala, Kaanta Laga Girl, Sona Mohapatra post
Read More
Dhadak 2 Trailar: Siddhant Chaturvedi और Tripti Dimri की फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज