फिल्म बंटी और बबली के सीक्वल में नजर आएंगी सैफ और रानी की जोड़ी!
2005 में रिलीज हुई फिल्म 'बंटी और बबली' जिसमें अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी अहम किरदार में नजर आए थें। यह फिल्म उस समय की सुपरहिट फिल्म रही थी और इसके साथ इस फिल्म का गाना 'कजरा रे' यह उस समय को सबसे लोकप्रिय गाना था। सभी की जुबां पर यह गाना छाया हुआ था।