/mayapuri/media/post_banners/28a6192000362dc25b7b8ca0bfe488f4a305adec38ff1ea033d0d2c48a9a42fa.jpg)
2005 में रिलीज हुई फिल्म 'बंटी और बबली' जिसमें अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी अहम किरदार में नजर आए थें। यह फिल्म उस समय की सुपरहिट फिल्म रही थी और इसके साथ इस फिल्म का गाना 'कजरा रे' यह उस समय को सबसे लोकप्रिय गाना था। सभी की जुबां पर यह गाना छाया हुआ था। इस गाने में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन सभी ने इस गाने में चार चाँद लगा दिए थें। इसी के चलते एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि 14 साल के बाद इस फिल्म 'बंटी और बबली' का सीक्वल आने की खबरें आ रही है। सूत्र की मानें तो इस फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी दोनों की जोड़ी एक साथ दिखाई दे सकती है।
सूत्र आगे बताते है कि सैफ अली खान इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अहम किरदार में नजर आएंगे। खबरें आगे बता रही है कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। सैफ और रानी इस फिल्म की शूंटिग अगले हफ्ते बनारस और बुलंगशहर में शुरु कर सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैफ अली खान और रानी मुखर्जी पहले भी हम तुम और तारा रम पम जैसी फिल्मों एक साथ काम कर चुके है। इसी के चलते दोनों की जोड़ी 11 साल बाद एक साथ फिल्म बंटी ओर बबली के सीक्वल में नजर आएंगी।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>