Kapil Sharma Show Highlights
ताजा खबर: नेटफ्लिक्स के पॉपुलर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) का सीजन 3 इन दिनों दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर रहा है. इसी सीजन के दूसरे एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है. इस बार कपिल शर्मा के मंच पर फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' (Metro In Dino) की स्टारकास्ट नजर आएगी. इसमें अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल और डायरेक्टर अनुराग बासु शामिल होंगे. शो में इन सभी सितारों ने कपिल शर्मा के साथ मिलकर मस्ती, नाच-गाना और हंसी का जबरदस्त तड़का लगाया.
आदित्य रॉय कपूर पर कपिल का मजाक
प्रोमो की शुरुआत होती है आदित्य रॉय कपूर से, जहां कपिल शर्मा उनकी प्रेम कहानी पर चुटकी लेते नजर आते हैं. कपिल कहते हैं, "आपने कैटरीना कैफ के साथ फितूर की, उसकी शादी हो गई. आपने आलिया भट्ट के साथ सड़क 2 की, उसकी भी शादी हो गई. अब आप सारा अली खान के साथ हैं." इस पर सेट पर मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं और माहौल ठहाकों से गूंज उठता है.वहीं पंकज त्रिपाठी अपनी प्रेम कहानी का जिक्र करते हुए बताते हैं कि, "जिस लड़की से पहला प्यार हुआ, उसी से शादी भी हो गई." इस पर सेट पर तालियां बजती हैं. वहीं जब कपिल शर्मा ने फातिमा सना शेख से पूछा कि उन्हें कैसा बॉयफ्रेंड चाहिए, तो फातिमा ने चुटकी लेते हुए कहा, "आप जैसा." यह सुनकर कपिल शर्मा एकदम शरमा जाते हैं और सभी हंसने लगते हैं.
म्यूजिकल चेयर में गिर पड़े सारा और अनुपम
इस एपिसोड के प्रोमो में सबसे मजेदार पल तब आता है जब शो में म्यूजिकल चेयर का गेम खेला जाता है. इस खेल में अनुपम खेर और सारा अली खान इतनी मस्ती में खो जाते हैं कि दोनों धड़ाम से जमीन पर गिर जाते हैं. उनकी इस हरकत पर पूरा सेट हंसी से लोटपोट हो जाता है.इसके बाद शो में सितारों ने रेट्रो स्टाइल में डांस कर माहौल को और रंगीन बना दिया. आदित्य-सारा, अनुपम-नीना, पंकज-कोंकणा और अली-फातिमा (Aditya-Sara, Anupam-Neena, Pankaj-Konkona and Ali-Fatima) की जोड़ियों ने मिलकर शानदार डांस किया. डांस में अनुराग बासु और अर्चना पूरन सिंह (Anurag Basu and Archana Puran Singh) भी शामिल हो गए और सेट पर जश्न का माहौल बना रहा.
कब और कहां देख सकेंगे एपिसोड?
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन 3 का यह दूसरा एपिसोड 28 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. प्रोमो के रिलीज होते ही फैंस शो को लेकर और ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रोमो वायरल हो रहा है और फैंस कपिल शर्मा की कॉमेडी और स्टारकास्ट की मस्ती की खूब तारीफ कर रहे हैं
Read More
Movies On Election: पंचायत से पहले इन फिल्मों और वेब सीरीज ने बखूबी दिखाया चुनावी माहौल
Salman Khan ISPL: Shahrukh के बाद अब सलमान खान बने क्रिकेट टीम के मालिक, ISPL में दिखाएंगे दमखम