कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी में शामिल नही हो रहे हैं कटरीना के मायके वाले। विकी चाहते हैं उनकी सभी सालियां ज़रूर आएं। जानिए क्या है अंदर की बात?
शरद राय पिछले काफी समय से कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी की खबरों पर छाए बादल छटनें लगे हैं। जैसा कि अनुमान रहा है कि बॉलीवुड के ये हॉट स्टार दिसम्बर के पहले और दूसरे हफ्तों के बीच विवाह बंधन में बंधेंगे। यानी-7 से 9 के बीच का पूर्वानुमान रहा है।