Kavita Banerjee engagement
ताजा खबर:टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता नंदीश सिंह संधू की जिंदगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है. ‘उतरन’ सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाले नंदीश ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करते हुए एक्ट्रेस कविता बनर्जी के साथ सगाई कर ली है. इस खुशखबरी की जानकारी नंदीश ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ साझा की. उन्होंने अपनी मंगेतर कविता के साथ कुछ बेहद रोमांटिक तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर की खुशखबरी
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/nandish-singh-sandhu-engaged-2025-10-10-14-30-08.jpg)
नंदीश ने अपनी सगाई की खबर और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हाय पार्टनर." इसके साथ उन्होंने अंगूठी और दिल वाली इमोजी भी डाली. तस्वीरों में दोनों अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आए और उनके चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी. पोस्ट के तुरंत बाद ही फैंस और टीवी इंडस्ट्री के साथी कलाकारों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया.
नंदीश और कविता का नया सफर
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/nandish-singh-sandhu-engaged5-2025-10-10-14-30-08.jpg)
नंदीश सिंह संधू ने करीब 13 साल पहले टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई से शादी की थी. दोनों की मुलाकात ‘उतरन’ के सेट पर हुई थी. हालांकि, शादी के 3 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया और उनका तलाक हो गया. अब, तलाक के 10 साल बाद, नंदीश ने अपने जीवन में आगे बढ़ते हुए कविता बनर्जी के साथ एक नया अध्याय शुरू किया है.
Read More : Kurukshetra Netflix: नेटफ्लिक्स पर आ रही है ‘कुरुक्षेत्र’, 18 योद्धाओं की नज़र से दिखेगा धर्मयुद्ध
टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों ने दी बधाई
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/nandish-singh-sandhu-engaged4-2025-10-10-14-30-08.jpg)
नंदीश की सगाई पर टीवी इंडस्ट्री के कई नामी कलाकारों ने उन्हें और कविता को बधाई दी. इसमें उनकी को-स्टार टीना दत्ता, आरती सिंह, आकांक्षा पुरी जैसे कलाकार शामिल थे. सभी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट और कमेंट्स के जरिए नए जोड़े के लिए शुभकामनाएं दी.
कविता बनर्जी की एक्टिंग यात्रा
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/nandish-singh-sandhu-engaged3-2025-10-10-14-30-08.jpg)
नंदीश की मंगेतर कविता बनर्जी भी एक्टिंग की दुनिया से ताल्लुक रखती हैं. कोलकाता से मुंबई आकर उन्होंने अपने एक्टिंग के सपने को पूरा किया. कविता कई फेमस टीवी शोज़ में नजर आ चुकी हैं, जैसे ‘रिश्तों का मांझा’ और ‘भाग्य लक्ष्मी’. इसके अलावा उन्होंने सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और वेब सीरीज ‘हिचकी एंड हुकअप्स’ में भी अहम भूमिका निभाई है.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/nandish-singh-sandhu-engaged2-2025-10-10-14-30-08.jpg)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/nandish-singh-sandhu-engaged1-2025-10-10-14-30-08.jpg)
FAQ
Q1. नंदीश सिंह संधू ने किसके साथ सगाई की है?
टीवी एक्टर नंदीश सिंह संधू ने एक्ट्रेस कविता बनर्जी के साथ सगाई की है.
Q2. नंदीश ने सगाई की खबर कैसे शेयर की?
नंदीश ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “हाय पार्टनर.❤️💍” और अपनी इंगेजमेंट रिंग भी दिखाई.
Q3. क्या कविता बनर्जी भी एक्टिंग की दुनिया से जुड़ी हैं?
हां, कविता बनर्जी टीवी शोज़ जैसे ‘रिश्तों का मांझा’ और ‘भाग्य लक्ष्मी’ में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और वेब सीरीज ‘हिचकी एंड हुकअप्स’ में भी काम किया है.
Q4. नंदीश सिंह संधू की पहली शादी के बारे में क्या जानकारी है?
नंदीश ने करीब 13 साल पहले टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई से शादी की थी. दोनों की मुलाकात ‘उतरन’ के सेट पर हुई थी. शादी के 3 साल बाद दोनों अलग हो गए और तलाक हो गया.
Q5. सगाई पर टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों की प्रतिक्रिया कैसी रही?
टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने नंदीश और कविता को सोशल मीडिया पर बधाई दी, जिनमें टीना दत्ता, आरती सिंह, आकांक्षा पुरी जैसे नाम शामिल हैं.
Read more: Anil Kapoor :अनिल कपूर का खुलासा– ‘एनिमल’ के सेट पर उदास थे रणबीर, कहा "कल तक.."
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/nandish-singh-sandhu-engaged-2025-10-10-14-50-15.png)