Kriti Sanon mother

ताजा खबर: Kriti Sanon On Karva Chauthबॉलीवुड की खूबसूरत और मेहनती एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस करवा चौथ पर अपने फैंस और सोशल मीडिया फॉलोवर्स के लिए एक बेहद खास पल साझा किया. उन्होंने अपनी मां गीता सेनन के हाथों पर खुद मेहंदी लगाई और इस खूबसूरत मौके की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कीं. कृति के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और फैंस ने उन्हें खूब प्यार और शुभकामनाएं दीं.

Read More : Nandish Singh Sandhu Engaged: उतरन फेम नंदीश संधू को मिला नया प्यार, सगाई की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

कृति सेनन का खास पोस्ट

कृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां के हाथों पर मेहंदी लगाते हुए एक प्यारी तस्वीर साझा की. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "मां की पर्सनल मेहंदी आर्टिस्ट से मिलिए! @geeta_sanon हैप्पी करवा चौथ! ❤️". इसके अलावा कृति ने मेहंदी के डिजाइन की क्लोज़-अप तस्वीर भी शेयर की, जिसमें मेहंदी का खूबसूरत पैटर्न साफ दिखाई दे रहा था. उन्होंने सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं भी दी और लिखा, "सभी को करवा चौथ की बधाई."कृति का यह अंदाज दर्शाता है कि वह अपनी मां के लिए कितनी संवेदनशील और प्यार भरी बेटी हैं. फैंस ने इस पोस्ट पर कृति की तारीफ की और उन्हें इस खास मौके के लिए बधाई दी.

Read More : Bigg Boss 19 Episode Highlights: बिग बॉस 19 में मालती-तान्या की बहस ने मचाया बवाल, कप्तानी टास्क में आया नया ट्विस्ट

फिल्मफेयर 2025 पर कृति की प्रतिक्रिया

Kriti Sanon Photos

हाल ही में कृति सेनन ने फिल्मफेयर पुरस्कार 2025 के बारे में भी मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि इस साल वह एक खास महिला को श्रद्धांजलि देने वाली हैं, हालांकि उन्होंने महिला का नाम नहीं बताया. कृति ने कहा, "फिल्मफेयर मेरे दिल के बहुत करीब है. यह सिनेमा और कहानियों का जश्न है. इस साल 70वें फिल्मफेयर में परफॉर्म करना मेरे लिए खास है. मैं एक अद्भुत महिला को श्रद्धांजलि दे रही हूं और इसे सभी के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूं."कृति की यह विनम्र और संवेदनशील प्रतिक्रिया उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी.

Read More : Kurukshetra Netflix: नेटफ्लिक्स पर आ रही है ‘कुरुक्षेत्र’, 18 योद्धाओं की नज़र से दिखेगा धर्मयुद्ध

कृति सेनन का वर्कफ्रंट

Kriti Sanon

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. शूटिंग इटली में हुई और कृति ने इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, "इटली में #कॉकटेल2 का शूट पूरा हुआ. धूप, बारिश और इंद्रधनुष के साथ शूटिंग खत्म हुई. जल्द मिलते हैं."इस फिल्म में कृति के साथ शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. इसके अलावा, कृति आनंद एल. राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

FAQ

Q1. कृति सेनन ने इस करवा चौथ पर क्या खास किया?

कृति सेनन ने अपनी मां गीता सेनन के हाथों पर खुद मेहंदी लगाई और इस खास पल की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.

Q2. कृति ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?

उन्होंने लिखा, "मां की पर्सनल मेहंदी आर्टिस्ट से मिलिए! @geeta_sanon हैप्पी करवा चौथ! ❤️" और मेहंदी के डिजाइन की तस्वीर भी साझा की.

Q3. कृति का फिल्मफेयर 2025 को लेकर क्या बयान रहा?

कृति ने बताया कि इस साल वह एक खास महिला को श्रद्धांजलि देने वाली हैं. उन्होंने नाम नहीं बताया लेकिन कहा कि फिल्मफेयर उनके दिल के बहुत करीब है.

Q4. कृति सेनन की हालिया फिल्में और वर्कफ्रंट क्या हैं?

कृति ने हाल ही में ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग इटली में पूरी की. इसके अलावा वह आनंद एल. राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में साउथ के स्टार धनुष के साथ नजर आएंगी.

Q5. कृति का सोशल मीडिया पर क्या अंदाज है?

कृति अपने इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वह अपने निजी और प्रोफेशनल पलों को फैंस के साथ साझा करती रहती हैं.

Read More :Ibrahim Ali Khan: सबा अली खान ने पलक तिवारी को किया बर्थडे विश, फैंस बोले—‘अब तो कन्फर्म हो गया रिश्ता!’

Advertisment