इन बॉलीवुड सेलेब्स पर भी पड़ रहा है लॉकडाऊन का असर, रह रहे हैं अपने घर और अपनों से दूर
कोई शहर से दूर तो कोई विदेश में है फंसा, लॉकडाऊन का असर झेल रहे हैं ये बड़े सितारे कोरोनावायरस के चलते पहले लॉकडाऊन 21 दिनों तक ही था यानि उम्मीद थी कि जब 15 अप्रैल को लॉकडाऊन खुलेगा तो अपने घर से दूर कहीं और फंसे लोग जल्द से जल्द अपने घरों तक पहुंच जाएं