Malaika Arora divorce

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हमेशा से अपनी फिटनेस, फैशन और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. लेकिन अक्सर वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. 51 साल की उम्र में भी मलाइका न सिर्फ स्टाइल आइकॉन मानी जाती हैं बल्कि अपने विचारों और बेबाक अंदाज के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी शादी, तलाक और दोबारा प्यार की संभावना पर खुलकर बातें कीं.

अरबाज खान से शादी और तलाक

Malaika Arora

मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) से शादी की थी. दोनों का रिश्ता करीब 19 साल तक चला और इनका एक बेटा है अरहान खान. लेकिन साल 2017 में मलाइका और अरबाज ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. तलाक के बाद जहां अरबाज खान ने साल 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी कर ली, वहीं मलाइका ने अपने करियर और पर्सनल स्पेस को प्राथमिकता दी.

तलाक पर मलाइका का नजरिया

Malaika Arora

मलाइका ने हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा "मैं अपनी शादी को हमेशा प्यार करूंगी लेकिन जब मैंने तलाक लेने का फैसला किया, तो सभी ने मुझ पर सवाल उठाए. मुझे मतलबी तक कहा गया. समाज की सोच है कि एक औरत पहले अपने पति और बच्चे के बारे में सोचे और बाद में खुद के बारे में. लेकिन मैंने पहले खुद को चुना और आज मैं बहुत खुश हूं."इस बयान से साफ है कि मलाइका ने अपनी खुशी और आत्म-सम्मान को सबसे पहले रखा.

दूसरी शादी पर विचार

Malaika Arora

जब उनसे दोबारा शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा –"हां, मैं बहुत रोमांटिक हूं और कभी ना मत कहो."यानी कि मलाइका दूसरी शादी के लिए बिल्कुल भी नकारात्मक नहीं हैं. उनका मानना है कि जिंदगी में प्यार दोबारा भी मिल सकता है और उसे अपनाने में कोई बुराई नहीं है.अरबाज से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा ने एक्टर अर्जुन कपूर संग अपने रिश्ते को खुलकर जिया. दोनों लगभग 5 साल तक साथ रहे और अक्सर पब्लिक अपीयरेंस देते नजर आए. हालांकि, हाल ही में खबरें आईं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.

नई पीढ़ी को सलाह

Malaika Arora

मलाइका ने आज की युवा लड़कियों को एक खास सलाह दी "जल्दी शादी मत करो. पहले खुद को समझो और कुछ करो. जिंदगी का आनंद लो और जब सब चीजें समझ में आ जाएं तब शादी करो."उनकी यह बात उन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है जो अक्सर समाज और परिवार के दबाव में जल्दी शादी कर लेते हैं.

FAQ

Q1. मलाइका अरोड़ा की उम्र कितनी है?
 मलाइका अरोड़ा का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को हुआ था और साल 2025 में उनकी उम्र 51 साल है।

Q2. मलाइका अरोड़ा के पति कौन हैं?
 मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में एक्टर अरबाज खान से शादी की थी। दोनों का साल 2017 में तलाक हो गया। वर्तमान में मलाइका अविवाहित हैं।

Q3. क्या मलाइका अरोड़ा का कोई बच्चा है?
हाँ, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है।

Q4. क्या मलाइका अरोड़ा ने दूसरी शादी की है?
अभी तक मलाइका अरोड़ा ने दूसरी शादी नहीं की है, लेकिन उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि वह शादी को लेकर "ना" नहीं कहतीं।

Q5. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता कैसा रहा?
 अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा का नाम एक्टर अर्जुन कपूर से जुड़ा। दोनों करीब 5 साल रिलेशनशिप में रहे लेकिन अब उनका ब्रेकअप हो चुका है।

Q6. मलाइका अरोड़ा का डेब्यू कब हुआ था?
 मलाइका अरोड़ा ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया और फिर 1998 में "छैय्या-छैय्या" गाने से खूब लोकप्रियता हासिल की।

Q7. मलाइका अरोड़ा किस टीवी शो में जज रह चुकी हैं?
 वह "झलक दिखला जा", "इंडियाज गॉट टैलेंट", और "इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल" जैसे शोज़ में जज के रूप में नजर आ चुकी हैं।

Q8. मलाइका अरोड़ा फिटनेस को लेकर क्यों मशहूर हैं?
 मलाइका योगा, डांस और वर्कआउट से अपनी फिटनेस बनाए रखती हैं और अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं।

Q9. मलाइका अरोड़ा की नेटवर्थ कितनी है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा की नेटवर्थ करीब 100 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है।

 

Read More

Thama First Look: आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ' थामा’ का फर्स्ट लुक जल्द, अनाउंसमेंट वीडियो आया सामने

Raj Kundra Social Media Post: Premananda Maharaj को किडनी देने की बात पर ट्रोल हुए राज कुंद्रा, अब सोशल मीडिया पर दी सफाई

Kartik Aaryan–Sreeleela Film: कार्तिक आर्यन–श्रीलीला की Anurag Basu निर्देशित फिल्म कि रिलीज़ डेट हुई अनाउंस

Rajkummar Rao On Pahalgam Attack: राजकुमार राव ने साझा किया सबसे दर्दनाक पल, पहलगाम हादसे से जुड़ा किस्सा

Advertisment