गुरुद्वारे में अब लंगर ही नहीं, MRI, अल्ट्रसाउन्ड और सीटी स्कैन रिपोर्ट्स भी मिलेंगी
जब भी कहीं कोई परेशान होता है तो अपनों से कहते मिलता है कि 'क्या करूँ मैं गुरुद्वारे चला जाऊँ?' वहीं किसी व्यापारी को काम में नुकसान होने लगे तो वो भी अपने क्लाइंट को ताने मारते हुए कहता है कि 'अब तो गुरुद्वारे जाने की नौबत आ जायेगी?' कोई सोचे और पूछे