Mohit Raina age

ताजा खबर: बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता रहे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की. आज उन सितारों को किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है. आज हम जिस अभिनेता की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने 'महादेव' बनकर टीवी पर अपनी पहचान बनाई. इसके बाद उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. आज उन्हें भी किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं टीवी सुपरस्टार मोहित रैना की. आज यानी 14 अगस्त को अभिनेता अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए इस खास मौके पर आपको उनके फिल्मी सफर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

एक टीवी सीरियल ने बदला करियर (Mohit Raina TV Serial)

Mohit Raina

मोहित रैना ने छोटे पर्दे पर आने से पहले मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने साल 2005 में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था. अभिनेता ने टीवी में अपने करियर की शुरुआत सीरियल 'अंतरिक्ष' से की थी. हालाँकि, इस सीरियल से उन्हें ज़्यादा पहचान नहीं मिली. उन्हें असली पहचान साल 2011 में आए टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' से मिली थी. इस सीरियल में मोहित रैना ने 'महादेव' का किरदार निभाकर सबको अपना दीवाना बना लिया था.

इन सीरियल्स में भी आए नजर

mohit raina birthday
'देवों के देव महादेव' में एक्टर के साथ मौनी रॉय भी पार्वती के किरदार में नजर आई थीं. दोनों की जोड़ी को टीवी पर खूब पसंद किया गया था. उनकी केमिस्ट्री इतनी अच्छी थी कि सभी को उनमें 'महादेव' और 'पार्वती' की झलक दिखाई दी. इसके साथ ही, एक्टर ने 'महाभारत', 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट', 'गंगा' और '21 सरफरोश-सारागढ़ी 187' जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया है.

फिल्मों में बनाई पहचान (Mohit Raina Films)

mohit raina films


एक्टर ने टीवी से ब्रेक लेकर बॉलीवुड में आने का प्लान बनाया. इसके बाद, साल 2019 में एक्टर ने विक्की कौशल की फिल्म 'उरी' से बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म में मोहित ने मेजर करण कश्यप का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया था. जब भी वह पर्दे पर आते थे, दर्शकों की निगाहें उनसे हटती ही नहीं थीं. इसके बाद, वह फिल्म 'शिद्दत' में भी अहम भूमिका निभाते नजर आए. इसके साथ ही, एक्टर 'मिसेज सीरियल किलर', 'इश्क ए नादान' और 'गुड न्यूज' में भी नजर आ चुके हैं.

वेब सीरीज में मोहित रैना का जलवा (Mohit Raina Web Series)

mohit raina series


वहीं, मोहित ने फिल्मों और टीवी सीरियल्स के साथ-साथ ओटीटी पर भी कदम रखा. उन्होंने 'काफ़िर', 'भौकाल', 'द फ्रीलांसर' और 'मुंबई डायरीज़' जैसी वेब सीरीज़ में काम करके सुर्खियाँ बटोरीं. चाहे वह फ़िल्मों में दिखें या वेब सीरीज़ में, आज भी लोग उन्हें 'महादेव' के नाम से ही जानते हैं.

FAQ

1. Mohit Raina movies and TV shows
मोहित रैना ने टीवी पर देवों के देव… महादेव, महाभारत, चक्रवर्ती अशोक सम्राट जैसे शो किए हैं. फिल्मों में उन्होंने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, शिद्दत, गुड न्यूज़ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.

2. Mohit Raina wife
मोहित रैना की पत्नी का नाम अदिति शर्मा है. दोनों ने जनवरी 2022 में शादी की थी.

3. Mohit Raina web series
उन्होंने काफिर, मुंबई डायरीज 26/11, और भौकाल जैसी वेब सीरीज़ में काम किया है.

4. Mohit Raina web series list

  • काफिर (2019)

  • मुंबई डायरीज 26/11 (2021)

  • भौकाल (2020)

5. Mohit Raina Mahadev
टीवी शो देवों के देव… महादेव में भगवान शिव की भूमिका निभाकर मोहित रैना को घर-घर में पहचान मिली.

6. Mohit Raina instagram
मोहित रैना का इंस्टाग्राम हैंडल @merainna है, जहां वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां शेयर करते हैं.

7. Mohit Raina Height
मोहित रैना की लंबाई लगभग 5 फीट 11 इंच (180 सेमी) है.

8. Mohit Raina age
मोहित रैना का जन्म 14 अगस्त 1982 को हुआ था, और 2025 में उनकी उम्र 43 साल है.

Read More

Johnny lever Birthday: पेन बेचने से बॉलीवुड के ‘कॉमेडी किंग’ बनने तक का सफर

Shilpa Shetty-Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया मामला

Armaan Malik and his two wives summoned by Patiala Court:धार्मिक भावनाएं आहत करने और बहुविवाह मामले में अरमान मलिक को कोर्ट से मिला आदेश

War 2 Star Cast Fees: Hrithik-Jr NTR की मोटी कमाई, kiara advani का नया माइलस्टोन

Advertisment