Advertisment

War 2 Star Cast Fees: Hrithik-Jr NTR की मोटी कमाई, kiara advani का नया माइलस्टोन

ताजा खबर: ‘वॉर 2’ इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, जो अब 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब...

New Update
War 2 Star Cast Fees
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: ‘वॉर 2’ (War 2) इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, जो अब 14 अगस्त (War 2 release date) को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का यह हिस्सा न केवल एक्शन और विजुअल्स में ग्रैंड है, बल्कि इसकी स्टार कास्ट की फीस भी चर्चा में है.

जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू (Jr NTR fees)

Jr. NTR
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ‘वॉर 2’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. उनके किरदार को लेकर काफी हाइप बनी हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म के लिए 60 से 70 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जो उनकी ब्लॉकबस्टर ‘आरआरआर’ (45 करोड़) से भी अधिक है. यह राशि उन्हें इस प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कलाकारों में शामिल करती है.

ऋतिक रोशन का मोटा डील (Hrithik Roshan Fees)

Hrithik Roshan
‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर धालीवाल के रोल में नजर आएंगे. 2019 की ‘वॉर’ में उनके प्रदर्शन को जबरदस्त सराहना मिली थी और अब सीक्वल से भी बड़ी उम्मीदें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक ने इस फिल्म के लिए 48 करोड़ रुपये फीस ली है और इसके अलावा फिल्म की कमाई में भी उनका हिस्सा होगा. यह डील उन्हें इस फिल्म का सबसे स्ट्रेटेजिक खिलाड़ी बना देती है.

कियारा आडवाणी का करियर हाइ प्वाइंट (Kiara Advani Fees)

kiara advani
फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को भी ‘वॉर 2’ से करियर की सबसे अधिक फीस मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जो अब तक उनकी सबसे बड़ी पेचेक है. इससे साफ है कि इस फिल्म ने कियारा के करियर में एक नया मील का पत्थर जोड़ दिया है.

निर्देशक अयान मुखर्जी की भारी फीस (Ayaan Mukharjee Fees)

Ayan Mukerj
‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी हिट फिल्मों के डायरेक्टर अयान मुखर्जी पहली बार एक्शन-थ्रिलर फिल्म बना रहे हैं. मेकर्स ने उन्हें ‘वॉर 2’ के लिए 32 करोड़ रुपये दिए हैं. यह आंकड़ा उन्हें इंडस्ट्री के सबसे अधिक फीस पाने वाले निर्देशकों में शामिल करता है.

सहायक कलाकार और बजट का खुलासा (War 2 Budget)

War 2
पॉपुलर टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया भी फिल्म में नजर आएंगे, जिनकी फीस 30-35 लाख रुपये बताई जा रही है.‘वॉर 2’ को यशराज स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है. इसका बजट 200-250 करोड़ रुपये के बीच है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स इसे 400 करोड़ रुपये तक बताते हैं. शूटिंग स्पेन, इटली, अबू धाबी, रूस, जापान और भारत में हुई है.

मल्टीलैंग्वेज रिलीज

War 2
14 अगस्त को रिलीज होने वाली यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी आएगी. विशाल बजट, इंटरनेशनल लोकेशंस और दमदार स्टारकास्ट के साथ, ‘वॉर 2’ इस साल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार है.

FAQ

1. वॉर 2 की रिलीज़ डेट क्या है?
वॉर 2 भारत में 14 अगस्त 2025 को रिलीज़ होगी.

2. वॉर 2 का निर्देशन किसने किया है?
इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है.

3. वॉर 2 के निर्माता कौन हैं?
फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया है.

4. वॉर 2 में मुख्य कलाकार कौन हैं?
फिल्म में ऋतिक रोशन (कबीर धलिवाल), जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं.

5. वॉर 2 की कहानी क्या है?
कहानी में कबीर धलिवाल पर देशद्रोह का आरोप लगता है, और उसका पूर्व बैचमेट उसे पकड़ने के मिशन पर निकलता है.

6. वॉर 2 का म्यूजिक किसने दिया है?
फिल्म का संगीत प्रितम चक्रवर्ती और संचित बल्हारा ने तैयार किया है.

7. वॉर 2 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का कौन सा पार्ट है?
यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है.

8. वॉर 2 में विलेन का किरदार कौन निभा रहा है?
सूत्रों के मुताबिक, जूनियर एनटीआर फिल्म में अहम एंटागोनिस्ट की भूमिका निभा सकते हैं.

9. वॉर 2 की रनिंग टाइम कितनी है?
फिल्म लगभग 2 घंटे 50 मिनट लंबी है.

10. वॉर 2 का ट्रेलर कब रिलीज़ होगा?
फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज़ डेट के करीब आने पर यश राज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया जाएगा.

 War 2 Star Cast Fees | war 2 kiara advani | War 2 Film Hrithik Roshan | War 2 Movie News | War 2 news | war 2 actors fees | hrithik roshan fees | jr ntr fees | kiara advani fees 

Read More

Sofia Qureshi In KBC 17: Big B के शो पर पहुंची ‘Operation Sindoor’ की शूरवीर अफसर, आने वाले एपिसोड में जाने क्या होगा ख़ास

Kangana slams Pakistan nuclear threat: कंगना रनौत ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ Asim Munir को लताड़ा, परमाणु हमले की धमकी पर बोलीं ‘भिखारी.....'

coolie cast salary: कुली फिल्म का बजट बढ़ाया सितारों ने, जानिए किसने कितनी फीस ली

Abhinav Shukla casting director controversy: Isha Talwar के बाद अभिनव शुक्ला का खुलासा, कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाए चौंकाने वाले आरोप

Advertisment
Latest Stories