कहने को हमसफर हैं 3 / इस बार 2 एक्स वाइफ और एक गर्लफ्रेंड के साथ फिर दिखेगी रिश्तों की उलझन, धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़
रोनित रॉय, मोना सिंह और गुरदीप कोहली की ज़बरदस्त वेब सीरीज़ कहने को हमसफर हैं 3 की वापसी ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 की सुपरहिट वेब सीरीज़ कहने को हमसफर हैं 3 की धमाकेदार वापसी होने जा रही है। इसका ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है। जो काफी मसालेदार नज़र आ रहा है।