एन्सेम्बल कास्ट के साथ रोमांच और थ्रिल से भरपूर है यह Murder Mubarak
इस वीकेंड अपनी जासूसी टोपी पहनने के लिए हो जाओ तैयार। नेटफ्लिक्स पर मैडॉक फिल्म्स की मर्डर मिस्ट्री 'मर्डर मुबारक' रिलीज हो गयी है और अपनी ग्रिप्पिंग कहानी और काफी ट्विस्ट और टर्न से भरपूर यह फिल्म आपका भरपूर मनोरंजन करने वाली हैं।