ताजा खबर: Namit Malhotra : भारतीय सिनेमा में पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्मों का अलग ही प्रभाव रहा है. ऐसे में जब निर्देशक नितेश तिवारी ने अपनी आगामी फिल्म ‘रामायण’ की घोषणा की, तो दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इस फिल्म में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकारों को कास्ट किया गया है, जिसके चलते यह पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई है.
स्टारकास्ट ने बढ़ाया उत्साह (Namit Malhotra)
‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाती दिखाई देंगी. वहीं साउथ सुपरस्टार यश रावण के रूप में फिल्म में खलनायक का रंग जमाएंगे. इनके अलावा सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण और आदिनाथ कोठारे भरत के किरदार में नजर आएंगे. इतनी भव्य और बड़ी स्टारकास्ट दर्शकों की बेसब्री को और बढ़ा रही है.
सितारों की भारी फीस
इतनी बड़ी फिल्म होने के चलते इसके सितारे भी भारी फीस ले रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक:
रणबीर कपूर को 150 करोड़ रुपये की फीस दी जा रही है.
यश ने दोनों पार्ट्स के लिए 100 करोड़ रुपये की डील की है.
साई पल्लवी को 12 करोड़ रुपये की फीस ऑफर की गई है.
यह आंकड़े दर्शाते हैं कि फिल्म सिर्फ कहानी और विजुअल्स ही नहीं बल्कि अपनी स्टार पावर से भी भव्य बनने वाली है.
प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा का बयान
फिल्म के प्रोड्यूसर और ऑस्कर विजेता VFX कंपनी DNEG के सीईओ नमित मल्होत्रा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में सितारों की बढ़ती फीस पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा:“जितना आप स्टार के बलबूते पर सारा काम करेंगे, उतना ही वो कीमत मांगेंगे. हर बिज़नेस में यही रियलिटी है. लेकिन मेरे हिसाब से फिल्म इंडस्ट्री में 20:80 का फॉर्मूला होना चाहिए – 20 प्रतिशत हिस्सा राइटर, डायरेक्टर और एक्टर का और 80 प्रतिशत प्रोडक्शन और मार्केटिंग का.”उन्होंने यह भी बताया कि रामायण में इस फॉर्मूले का पालन किया गया है.
फिल्म की शूटिंग और रिलीज
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. कुछ समय पहले शूटिंग के आखिरी चरण की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें रणबीर कपूर, रवि दुबे और निर्देशक नितेश तिवारी टीम के साथ केक काटते नजर आए थे.
‘रामायण’ को दो भागों में रिलीज किया जाएगा.
पहला भाग दीवाली 2026 में रिलीज होगा.
दूसरा भाग दीवाली 2027 में दर्शकों के सामने आएगा.
FAQ
Q1. फिल्म ‘रामायण’ का निर्देशन कौन कर रहे हैं?
इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं.
Q2. ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार कौन निभा रहे हैं?
भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर नजर आएंगे.
Q3. माता सीता और रावण के रोल में कौन होंगे?
माता सीता का किरदार साई पल्लवी और रावण का किरदार यश निभा रहे हैं.
Q4. फिल्म की रिलीज डेट क्या है?
यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी पहला भाग: दीवाली 2026, दूसरा भाग: दीवाली 2027
Q5. इस फिल्म के प्रोड्यूसर कौन हैं?
फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा हैं, जो ऑस्कर-विजेता VFX कंपनी DNEG के सीईओ भी हैं.