Natalia Janoszek

ताजा खबर: छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) इस बार भी धमाकेदार अंदाज में शुरू हो चुका है. शो की शुरुआत से ही दर्शकों को तगड़ा ड्रामा, इमोशंस और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस सीजन में अभी से जबरदस्त बवाल मच चुका है. शो के दूसरे दिन ही नॉमिनेशन प्रक्रिया ने पूरे माहौल को और भी दिलचस्प बना दिया है.

पहले हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क

जैसा कि बिग बॉस की परंपरा रही है, हर सीजन की शुरुआत में नॉमिनेशन टास्क हमेशा सुर्खियां बटोरता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. जियो सिनेमा (JioCinema) पर रिलीज़ हुए एक प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि सभी 16 घरवालों को कॉन्फ्रेंस हॉल में बुलाया गया. यहां हर सदस्य को अपने बाकी साथियों की खामियां बताकर नॉमिनेट करना था. जिस सदस्य का नाम सबसे ज्यादा बार लिया गया, वही इस हफ्ते नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल हो गया.

ये सात सदस्य हुए नॉमिनेट

Bigg Boss 19 Nomination

नॉमिनेशन टास्क के बाद कुल 7 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं, जिन पर इस हफ्ते घर से बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है. इनमें शामिल हैं:

  1. गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

  2. प्रणीत मोरे (Pranit More)

  3. नीलम गिरी (Neelam Giri)

  4. जीशान कादरी (Zeeshan Qadri)

  5. तान्या मित्तल (Tanya Mittal)

  6. नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek)

  7. अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj)

स्टार कंटेस्टेंट्स पर खतरे की घंटी

इन नामों की लिस्ट ने दर्शकों और फैंस को चौंका दिया है. खासकर गौरव खन्ना का नॉमिनेशन सबसे ज्यादा चर्चा में है. गौरव इस सीजन के स्टार कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं और उनकी तुलना बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से की जा रही है. टीवी इंडस्ट्री के बड़े चेहरे होने के कारण गौरव का पहले ही हफ्ते नॉमिनेट होना शो की रणनीतियों और गेम प्लान पर कई सवाल खड़े कर रहा है.इसी तरह भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस नीलम गिरी और पॉपुलर टीवी एक्टर अभिषेक बजाज का नॉमिनेशन भी दर्शकों के लिए हैरानी का विषय बना हुआ है.

वीकेंड का वार में होगा फैसला

Bigg Boss 19

अब सभी की नजरें शो के वीकेंड का वार एपिसोड पर टिकी हैं, जहां सलमान खान इनमें से किसी एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखाएंगे. दिलचस्प बात यह है कि नॉमिनेट हुए ये सभी सदस्य पॉपुलर और मजबूत दावेदार हैं. ऐसे में दर्शक यह देखने के लिए बेताब हैं कि शो का पहला झटका किसे लगता है.बिग बॉस 19 का पहला ही हफ्ता इतने सारे ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आया है कि फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #BiggBoss19 और #GauravKhanna जैसे हैशटैग लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा कंटेस्टेंट इस मुश्किल घड़ी में दर्शकों का दिल जीतकर शो में बना रहता है और कौन होगा पहला एलिमिनेटेड सदस्य.

Bigg Boss FAQ

Q1. बिग बॉस का घर कहां है?
बिग बॉस का घर महाराष्ट्र केलोनावला (Lonavala)में बनाया जाता था. लेकिन पिछले कुछ सीज़न्स से इसेफिल्म सिटी, गोरेगांव (मुंबई)में बनाया जाता है.

Q2. Bigg Boss House का डिजाइनर कौन है?
हर सीज़न में बिग बॉस का घर अलग थीम पर डिजाइन किया जाता है. इस घर को मशहूर आर्ट डायरेक्टर और डिजाइनरओमंग कुमार (Omung Kumar)डिजाइन करते हैं.

Q3. बिग बॉस का घर कितना बड़ा होता है?
बिग बॉस का घर लगभग18,000 से 20,000 स्क्वेयर फीटमें बना होता है, जिसमें लग्जरी बेडरूम, गार्डन, किचन, जेल, जिम और पूल जैसी सुविधाएं होती हैं.

Q4. सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाला बिग बॉस कंटेस्टेंट कौन है?
बिग बॉस के इतिहास में कई कंटेस्टेंट्स ने बड़ी फीस ली है.

  • बिग बॉस 17 मेंएल्विश यादवऔरमुनव्वर फारूकीहाई पेड रहे.

  • वहींशहनाज़ गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान, तेजस्वी प्रकाशजैसे स्टार्स ने भी सबसे ज्यादा फीस ली है.

Q5. Bigg Boss का पहला सीज़न कब आया था?
बिग बॉस का पहला सीज़न साल2006में आया था, जिसके होस्टअर्जुन रामपाल और बाद में सलमान खानबने.

Q6. Bigg Boss का होस्ट कौन है?
ज्यादातर सीज़न के होस्टसलमान खानरहे हैं.

Q7. बिग बॉस के घर में कितने कैमरे लगे होते हैं?
बिग बॉस के घर में लगभग100 से 120 कैमरेलगे रहते हैं, जो हर मूवमेंट रिकॉर्ड करते हैं.

Q8. बिग बॉस का सबसे पॉपुलर सीज़न कौन सा है?
सबसे पॉपुलर सीज़न्स मेंBigg Boss 13(सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज़ गिल वाला),Bigg Boss OTT 2(एल्विश यादव वाला) औरBigg Boss 17शामिल हैं.

Q9. क्या बिग बॉस का घर रियल है या सेट?
बिग बॉस का घर एकस्पेशल सेटहै, जो हर सीज़न नई थीम पर तैयार किया जाता है.

Q10. बिग बॉस शो कहां प्रसारित होता है?
बिग बॉस का प्रसारणकलर्स टीवीऔरJioCinemaपर होता है.

Read More

Sanjay Dutt Daughter: Trishala ने शेयर किया दर्द भरा पोस्ट, परिवार की ‘इमेज’ बचाने वालों पर साधा निशाना

Anu Malik Talk About Amaal Mallik: परिवारिक विवाद पर अनु मलिक का बयान "अमाल- अरमान हमारी....."

Soha Ali Khan Photo: सोहा अली खान का रॉयल लुक वायरल, ब्लैक फ्लोरल ड्रेस में दिखीं बेमिसाल खूबसूरती

Farhan Akhtar Uttarakhand flood survivors: बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए फरहान अख्तर बने सहारा, भेजे 50 मोबाइल फोन?

Advertisment