/mayapuri/media/media_files/2025/09/17/bigg-boss-19-exclusive-natalia-on-eviction-bond-with-baseer-and-friendship-with-mridul-2025-09-17-16-15-00.webp)
Bigg Boss 19 Recently Evicted Contestant Natalia Janoszek Full Interview: रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का सफर हर कंटेस्टेंट के लिए अलग अनुभव लेकर आता है. हाल ही में घर से बेघर हुईं पोलिश एक्ट्रेस और मॉडल नतालिया जानोशेक (Natalia Janoszek) ने मायापुरी पत्रकार शिल्पा नालमवार से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने एविक्शन, मृदुल (Mridual) और उनके रिश्ते, बसीर (Baseer) के साथ बॉन्ड और अभिषेक (Abhishek) की भूमिका पर खुलकर बात की. नतालिया का मानना है कि बिग बॉस हाउस के अंदर रिश्तों की परख असली होती है, जहाँ दोस्ती और स्ट्रैटेजी के बीच का फर्क साफ दिखाई देता है. उन्होंने ये भी बताया कि भले ही उनका सफर तीन हफ्तों का रहा हो, लेकिन यह अनुभव उनके लिए बेहद खास और यादगार रहा. आइये उनका यह इंटरव्यू जाने....
Natalia Janoszek ने अपने Eviction, Mridual के साथ रिश्ते, Baseer के साथ बॉन्ड पर बात की:
बिग बॉस 19 का ये सफर आपके लिए कैसा अनुभव लेकर आया?
तीन हफ्ते मुझे शॉर्ट जर्नी नहीं लगते. बिग बॉस ले अतीत में जाए तो कई लोग एक हफ्ते में ही बाहर हो गए. मुझे लगता है कि मैं और आगे तक जा सकती थी, लेकिन टाइमिंग ठीक नहीं रही. मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) की काउंटिंग की वजह से मैं नॉमिनेट हुई और मेरे सामने तीन बड़े इंफ्लुएंसर थे.
क्या आपको लगता है कि आपके नॉमिनेशन के लिए मृदुल ही जिम्मेदार थे?
बिल्कुल, मृदुल (Mridual) ही 100% जिम्मेदार थे. उन्होंने काउंटिंग बहुत जल्दी छोड़ दी. मुझे पता था कि वो मज़ाकिया इंसान हैं और डिस्ट्रैक्ट हो सकते हैं. ये सिर्फ गेम था, कोई हार्ड फीलिंग्स नहीं हैं, लेकिन हाँ, वही वजह बने मेरे बाहर होने की.
मृदुल ने एक बार आपको ये भी कहा था कि आप लड़कों से अलग-अलग तरह से बात करती हैं. इस बात से आप निराश हुईं?
हमारी बातचीत बहुत लंबी नहीं होती थी क्योंकि मैं इंग्लिश बोलती हूँ और वो हिंदी. लेकिन मुझे लगा कि वो थोड़ा जलन महसूस कर रहे थे कि मैं और लड़कों से ज़्यादा बात करती हूँ. ये शो ही बातचीत और कनेक्ट करने के लिए है. मैंने चीज़ों को हल्का और स्वीट ही रखा.
आपने एक टास्क में कहा था कि जब बेड सील हुए थे तो बसीर (Baseer) ने आपके लिए अपना बेड दिया था. उस वक्त मृदुल आपके साथ नहीं थे?
हाँ, बसीर अली (Baseer Ali) हमेशा सपोर्टिव थे. वहीं, जब मुझे सपोर्ट की ज़रूरत थी तब मृदुल (Mridual) मौजूद नहीं थे. जबकि जब मृदुल को चोट लगी थी तो मैं उनके साथ थी, लेकिन बाद में अभिषेक (Abhishek) ने मुझ पर आरोप लगाया कि मैं उनके लिए मौजूद नहीं थी. इस पर मृदुल ने भी मेरा साथ नहीं दिया. उस वक्त मुझे बहुत बुरा लगा.
तो क्या आपको लगा कि मृदुल की दोस्ती कहीं न कहीं नकली थी?
मैं ये नहीं कहूँगी कि नकली थी, लेकिन हाँ, कई बार उन्होंने मुझे सपोर्ट नहीं किया. जब मैंने कैप्टेंसी टास्क (Captaincy Task) में उनके बजाय अमाल मलिक (Amaal Mallik) को वोट दिया तो भी कुछ लोगों ने मुझपर आरोप लगाया, जबकि असल में वोट मिस होने की वजह से वो कैप्टन नहीं बन पाए. उस समय मुझे लगा कि कैप्टन के रूप में मृदुल नहीं बल्कि अभिषेक ज़्यादा हावी थे.
घर में आपकी और बसीर (Baseer) की दोस्ती भी काफी चर्चा में रही. इस पर क्या कहेंगी?
हाँ, लोगों को ये थोड़ा सरप्राइजिंग लगा. लेकिन हमारी दोस्ती दूसरे हफ्ते से ही बन गई थी. वो मुझे बहुत सपोर्ट करते थे और हम दोनों की बैकग्राउंड भी मिलती-जुलती थी क्योंकि हमने पहले भी कुछ शोज़ किए थे. उन्होंने जो फीलिंग्स एक्सप्रेस कीं, मुझे लगा वो फ्रेंडली तरीके से थीं. तीन हफ्ते में किसी रिश्ते को बड़ा नाम देना मुश्किल है.
आपके हिसाब से घर के अंदर से कौन आगे जाएगा?
मेरी नज़र में टॉप-3 में मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) ज़रूर होंगे क्योंकि वो फनी और चार्मिंग हैं और उनके फैन्स का बड़ा सपोर्ट है. इसके अलावा मुझे लगता है गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) भी स्मार्ट गेम खेल रहे हैं. तीसरे नम्बर पर कौन होगा इसके बारे में मन अभी कुछ नहीं कह सकती.
आखिर में अपने फैंस और दर्शकों को आप क्या कहना चाहेंगी?
मैं अपने सभी सपोर्टर्स का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ. ये सफर भले छोटा रहा लेकिन ये अंत नहीं, बस शुरुआत है. मुझे जितना प्यार मिला, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
Natalia Janoszek On Her Eviction
Read More
Robert Redford: हॉलीवुड दिग्गज रॉबर्ट रेडफोर्ड का नींद में हुआ निधन, बॉलीवुड सेलेब्स का टूटा दिल
Tags : 'Bigg Boss 19 | 3 Bigg Boss 19 Upcoming Episode | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 big udate | bigg boss 19 captain | Big Boss 19 controversy | BB 19 House Tour | BB 19 Contestants 2025 | BB 19 Trailer | Natalia Janoszek | Bigg Boss 19 Natalia Janoszek Eviction Interview | Bigg Boss 19 Recently Evicted Contestant Natalia Janoszek Full Interview | Natalia Janoszek On Her Eviction | Natalia Janoszek On Her Relationship With Mridul Tiwari | Natalia On Her Relation With Mridual and Baseer