Bigg Boss फेम Nitibha Kaul ने की सगाई,शेयर की सगाई की खूबसूरत फोटोज़
ताजा खबर: नितिभा कौल ने अपनी ज़िंदगी के एक बेहद खास पल को फैंस के साथ साझा करते हुए लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग सगाई की खुशखबरी दी है. बिग बॉस सीजन 10 से पहचान ...
ताजा खबर: नितिभा कौल ने अपनी ज़िंदगी के एक बेहद खास पल को फैंस के साथ साझा करते हुए लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग सगाई की खुशखबरी दी है. बिग बॉस सीजन 10 से पहचान बनाने वाली नितिभा, जो आज एक सफल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी इंगेजमेंट की खूबसूरत तस्वीरें और एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर फैंस भी भावुक हो गए.
Read More: Dhurandhar में Akshaye Khanna की एंट्री नहीं थी आसान,मुकेश छाबड़ा का खुलासा
नितिभा कौल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके लिए यह प्रपोजल पूरी तरह से सरप्राइज था. वीडियो की शुरुआत में नितिभा की आंखों पर पट्टी बंधी होती है और उन्हें एक खूबसूरती से सजे हुए वेन्यू तक लाया जाता है. जैसे ही आंखों से पट्टी हटती है, सामने उनका बॉयफ्रेंड घुटनों पर बैठकर उन्हें हमेशा के लिए साथ निभाने का सवाल पूछता है. यह पल इतना खास था कि नितिभा बिना किसी झिझक के तुरंत “हां” कह देती हैं.
इस वीडियो के साथ नितिभा ने कैप्शन में लिखा, “यह अब तक का सबसे आसान ‘हां’ था जो मैंने कहा.” रिंग इमोजी के साथ किया गया यह कैप्शन उनके जज़्बातों को बखूबी बयां करता है.
Read More: न्यूयॉर्क के नए मेयर Zohran Mamdani पर बना KBC का सवाल, सोशल मीडिया बोला– ‘अब ऑफिशियली बना स्टार’
/mayapuri/media/post_attachments/images/2026/01/03/article/image/nitibha-kaul-engagement--1767419787375-673464.jpg)
वीडियो के अलावा नितिभा ने अपने मंगेतर के साथ कई इंटीमेट और रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं. तस्वीरों की सीरीज में कहीं वह अपने होने वाले पति को किस करती नजर आती हैं, तो कहीं उनके मंगेतर घुटनों पर बैठे हुए दिखाई देते हैं. एक तस्वीर में दोनों के बीच की केमिस्ट्री साफ झलकती है, जिसे देखकर फैंस भी कपल की तारीफ करते नहीं थक रहे.
इन तस्वीरों के साथ नितिभा ने एक लंबा और भावुक कैप्शन लिखा. उन्होंने बताया कि इस रिश्ते तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था. देर रात की फोन कॉल्स, एयरपोर्ट पर विदाइयां, अलग-अलग देशों में रहते हुए एक-दूसरे को मिस करना और कई बार आंसू—इन सबके बावजूद यह रिश्ता मजबूत बना रहा. नितिभा ने लिखा कि हर मुश्किल और हर इंतजार इस पल के लिए पूरी तरह से वर्थ था.
Read More: Hrithik Roshan का जलवा बरकरार! बेटों संग डांस पर 182 मिलियन लोगों ने किया क्लिक
/mayapuri/media/post_attachments/jagran-hindi/images/2026/01/03/template/image/nitibha-kaul-engagement-(1)-1767420820584-376704.jpg)
नितिभा ने अपने मंगेतर के लिए प्यार जाहिर करते हुए लिखा कि जैसे उन्होंने हमेशा सपना देखा था, ठीक वैसा ही उन्हें प्रपोज किया गया. उन्होंने कहा कि यह सरप्राइज, यह रिंग और सबसे बढ़कर वह शख्स, जिसने उन्हें हमेशा यह एहसास दिलाया कि वह दुनिया की सबसे लकी लड़की हैं—सब कुछ उनके लिए बेहद खास है. उन्होंने यह भी लिखा कि वह अब भी इस बात को समझने की कोशिश कर रही हैं कि वह अब मंगेतर बन चुकी हैं.
उत्तर:नितिभा कौल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस सीजन 10 की चर्चित कंटेस्टेंट रह चुकी हैं.
उत्तर: नितिभा कौल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से सगाई की है. फिलहाल उन्होंने अपने मंगेतर की पहचान सार्वजनिक रूप से साझा नहीं की है.
उत्तर: नितिभा कौल ने हाल ही में अपनी सगाई की घोषणा सोशल मीडिया पर की है. सगाई की सटीक तारीख उन्होंने पोस्ट में नहीं बताई है.
उत्तर: नितिभा के लिए यह एक सरप्राइज प्रपोजल था. आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें डेकोरेटेड वेन्यू तक लाया गया, जहां उनके बॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज किया.
उत्तर: नितिभा कौल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर अपनी सगाई की खुशखबरी दी.
Read More: नागिन 7 में होगा बड़ा ट्विस्ट, प्रियंका चाहर चौधरी के सामने होगी इच्छाधारी भेड़िये की एंट्री