ताजा खबर: तेलुगु सिनेमा की आने वाली फिल्म ‘ओम शांति शांति शांतिही’ का ट्रेलर (Om Shanti Shanti Shantihi trailer) हाल ही में रिलीज़ हुआ है और इसे दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. यह फिल्म 2022 की सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘जया जया जया जया हे’ की आधिकारिक तेलुगु रीमेक है. फिल्म में अभिनेता-निर्देशक थरुण भास्कर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि उनके साथ ईशा रेब्बा फीमेल लीड के तौर पर दिखाई दे रही हैं. फिल्म का निर्देशन डेब्यू डायरेक्टर ए. आर. सजीव ने किया है और यह एक ऐसी रोमांटिक कॉमेडी बताई जा रही है, जो हल्के-फुल्के अंदाज में एक गंभीर सामाजिक मुद्दे को भी उठाती है.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2026/01/Untitled-design-2026-01-24T174155.618-2026-01-ce9e625cf89e575309b097f36644a07b-16x9-973942.png?impolicy=website&width=400&height=225)
Read More: पुराने गानों की वापसी पर जावेद अख्तर की नाराजगी, सोनू निगम ने दिया सम्मानजनक जवाब
ट्रेलर में क्या दिखा (Vijay Deverakonda reviews Om Shanti Shanti Shantihi)
फिल्म का ट्रेलर एक देहाती और रस्टिक बैकड्रॉप में सेट है, जहां कहानी में हास्य और यथार्थ का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है. ट्रेलर भले ही कई जगह हल्का-फुल्का और मजेदार लगे, लेकिन इसकी कहानी घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मुद्दे को बेहद संवेदनशील तरीके से पेश करती नजर आती है. ट्रेलर में यह साफ झलकता है कि फिल्म सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को एक जरूरी संदेश भी देना चाहती है.
थरुण भास्कर और ईशा रेब्बा की दमदार केमिस्ट्री (Om Shanti Shanti Shantihi film)
थरुण भास्कर फिल्म (Tharun Bhascker film) में अंबाती ओमकार नायडू का किरदार निभा रहे हैं, जो एक फिशरी बिजनेसमैन है और शादी से पहले खुद को काफी प्रोग्रेसिव दिखाता है. वहीं, ईशा रेब्बा (Eesha Rebba movie) कोंडावेति प्रशांति की भूमिका में हैं, जो शुरुआत में अपने पति को समझदार और सपोर्टिव मानती है, लेकिन धीरे-धीरे उसे उसके कंट्रोलिंग और एब्यूसिव व्यवहार का सामना करना पड़ता है.ट्रेलर में प्रशांति के किरदार का इमोशनल ग्रोथ साफ दिखाई देता है. वह शुरुआत में डरी-सहमी और असमंजस में रहती है, लेकिन समय के साथ अपने अधिकारों के लिए खड़ी होती है और आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करती है. उसका यह ट्रांसफॉर्मेशन फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी बनकर उभरता है.
Read More: विक्रम भट्ट: हॉरर जॉनर को नई पहचान देने वाले फिल्ममेकर की कहानी
विजय देवरकोंडा ने की फिल्म की तारीफ (Vijay Deverakonda latest news)
ट्रेलर लॉन्च के बाद अभिनेता विजय देवरकोंडा ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,“#OmShantiShantiShantihi का ट्रेलर लॉन्च करके खुशी हुई. यह फिल्म क्वर्की और बेहद ईमानदार लग रही है. हमेशा अपने प्यारे थरुण के लिए सपोर्ट करता रहूंगा. पूरी टीम को शुभकामनाएं.”गौरतलब है कि विजय देवरकोंडा और थरुण भास्कर पहले ‘पेली चूपुलु’ जैसी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म में साथ काम कर चुके हैं.
कास्ट, क्रू और रिलीज़ डेट
फिल्म का निर्माण सृजन याराबोलु ने S Originals के बैनर तले किया है, जिसमें Movie Verse Studios का भी सहयोग है. निर्माता के अनुसार, इस फिल्म का मकसद इमोशन और सोशल मैसेज के बीच संतुलन बनाना है. सपोर्टिंग कास्ट में रोहिणी और ब्रह्माजी जैसे मंझे हुए कलाकार भी शामिल हैं. फिल्म का संगीत जय कृष्णा ने दिया है और सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी दीपक येरागरा ने संभाली है.
रिलीज़ और उम्मीदें
‘ओम शांति शांति शांतिही’ 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. यह फिल्म एक ऐसी रोमांटिक कॉमेडी होने का दावा करती है, जो हंसी के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेगी. मजबूत परफॉर्मेंस, सामाजिक संदेश और दिलचस्प कहानी के चलते यह फिल्म दर्शकों के बीच खास जगह बना सकती है.
Read More: वेदांग रैना के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच लवयापा की खुशी कपूर ने बताया मैरिज प्लान
FAQ
Q1. ‘ओम शांति शांति शांतिही’ किस फिल्म की रीमेक है?
उत्तर: यह फिल्म 2022 की सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘जया जया जया जया हे’ की आधिकारिक तेलुगु रीमेक है.
Q2. फिल्म में मुख्य कलाकार कौन हैं?
उत्तर: फिल्म में थरुण भास्कर और ईशा रेब्बा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
Q3. फिल्म का निर्देशन किसने किया है?
उत्तर: फिल्म का निर्देशन डेब्यू डायरेक्टर ए. आर. सजीव ने किया है.
Q4. फिल्म की कहानी किस विषय पर आधारित है?
उत्तर: फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है, जो घरेलू हिंसा और महिला सशक्तिकरण जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों को संवेदनशील तरीके से दिखाती है.
Q5. ट्रेलर को कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है?
उत्तर: ट्रेलर को दर्शकों से पॉजिटिव और सराहनीय प्रतिक्रिया मिल रही है.
Read More: शाहरुख खान को सरकार से मिलेगी 9 करोड़ रुपये की राशि, जानिए वजह
/mayapuri/media/media_files/2026/01/27/om-shanti-shanti-shantihi-trailar-2026-01-27-16-26-16.jpeg)