Operation Safed Sagar
ताजा खबर:Operation Safed Sagar Netflix: नेटफ्लिक्स ने एक बार फिर देशभक्ति की भावना से भरी कहानी को पर्दे पर लाने की तैयारी कर ली है.साल 2026 में रिलीज़ होने वाली नई सीरीज़ ‘ऑपरेशन साफेद सागर (Operation Safed Sagar)’ का पहला टीज़र 2 नवंबर को जारी किया गया.इस सीरीज़ में अभिनेता सिद्धार्थ और अभय वर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से चर्चित सिद्धार्थ और ‘मूंझ्या’ फेम अभय वर्मा इस बार देश के वीर जवानों की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
Read More: एकता कपूर की पार्टी से निकाले गए थे अमाल मलिक? जाने क्या है सच
कहानी 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित (Operation Safed Sagar Netflix)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-20251130515551657316000-373522.webp)
‘ऑपरेशन साफेद सागर’ की कहानी 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान हुई भारतीय वायुसेना की ऐतिहासिक 47-दिवसीय मिशन पर आधारित है.
यह वही मिशन था जिसमें भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारतीय सीमा से बाहर निकालने के लिए रणनीतिक हवाई हमले किए थे.
इस अभियान का नाम ‘ऑपरेशन साफेद सागर’ इसलिए रखा गया था क्योंकि यह मिशन बर्फ से ढकी पहाड़ियों में चलाया गया था — जो सफेद सागर जैसा दृश्य प्रस्तुत करती थीं.
टीज़र में दिखी वायुसेना की शौर्य गाथा
नेटफ्लिक्स द्वारा जारी टीज़र में शानदार हवाई दृश्यों के साथ दर्शकों को उस दौर की झलक देखने को मिलती है जब भारतीय सेना और वायुसेना ने एक साथ मिलकर सीमाओं की रक्षा की थी.टीज़र की शुरुआत MiG-21 जैसे सोवियत युग के फाइटर जेट्स के दृश्यों से होती है.इसके बाद आकाश में उड़ते विमान, बर्फ से ढके पहाड़, और युद्ध की तैयारियों में जुटे जवानों की झलक दिखाई देती है.सिद्धार्थ, जिम्मी शेरगिल और अन्य कलाकारों को फाइटर पायलट्स के रूप में देखा जा सकता है,जो अपने मिशन के लिए पूरी तरह समर्पित हैं.टीज़र के अंत में तेज़ रफ्तार फाइटर जेट्स द्वारा किए गए सटीक बम हमले दर्शकों को रोमांचित कर देते हैं.
Read More: स्टारकिड से उभरती स्टार बनने तक का सफर
कहानी में रणनीति और साहस का संगम
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202511/jimmy-shergill--siddharth-021154676-16x9_0-446239.jpg?VersionId=0XZ.E6guhpG7GFUznveTToGZrWK0VRvw&size=690:388)
यह सीरीज़ भारतीय वायुसेना और थलसेना के सटीक समन्वय (Coordination) को दिखाती है.1999 का यह मिशन न केवल भारत की सैन्य शक्ति का प्रतीक था बल्किरणनीतिक योजना और वीरता का भी बेहतरीन उदाहरण था.सीरीज़ के डायरेक्टर ओनी सेन हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘आसुर’ जैसी सफल सीरीज़ का निर्देशन किया था.‘ऑपरेशन साफेद सागर’ का निर्माण अभिजीत सिंह परमार और कुशल श्रीवास्तव ने किया है.इसमें सिद्धार्थ और अभय वर्मा के अलावा जिम्मी शेरगिल, मिहिर आहूजा, तारुक रैना और अर्णव भसीन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.
देशभक्ति और साहस की भावनाओं से भरी कहानी
![]()
‘ऑपरेशन साफेद सागर’ सिर्फ एक युद्ध की कहानी नहीं है,बल्कि यह उन सैनिकों को समर्पित एक श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.यह सीरीज़ भारतीय युवाओं को वायुसेना की वीरता, अनुशासन और रणनीति से परिचित कराएगी.नेटफ्लिक्स की यह ओरिजिनल सीरीज़ दर्शकों को न केवल एक रोमांचक युद्धकथा दिखाएगी,बल्कि यह बताएगी कि कैसे भारतीय वायुसेना ने मात्र 47 दिनों में कारगिल की बर्फीली चोटियों पर लहराया था भारत का तिरंगा.
Read More: अभिषेक बजाज पर पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल के गंभीर आरोप, कहा – “शो में शादी को..."
रिलीज़ डेट और उम्मीदें
![]()
‘ऑपरेशन साफेद सागर’ साल 2026 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी.दर्शकों को उम्मीद है कि यह सीरीज़ भारतीय सिनेमा के इतिहास में कारगिल युद्ध पर बनी सबसे शानदार वेब सीरीज़ में से एक साबित होगी.
FAQ
‘ऑपरेशन साफेद सागर’ क्या है?
नेटफ्लिक्स की देशभक्ति पर आधारित वेब सीरीज़, जो 1999 के कारगिल युद्ध के मिशन पर आधारित है.
‘ऑपरेशन साफेद सागर’ में कौन-कौन हैं?
सिद्धार्थ, अभय वर्मा, जिम्मी शेरगिल, मिहिर आहूजा, तारुक रैना और अर्णव भसीन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
‘ऑपरेशन साफेद सागर’ का निर्देशन किसने किया है?
इस सीरीज़ का निर्देशन ‘आसुर’ फेम ओनी सेन (Oni Sen) ने किया है.
इस सीरीज़ के क्रिएटर्स कौन हैं?
‘ऑपरेशन साफेद सागर’ को अभिजीत सिंह परमार और कुशल श्रीवास्तव ने बनाया है.
सीरीज़ की कहानी किस पर आधारित है?
यह 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना के 47-दिवसीय मिशन पर आधारित है.
/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/operation-safed-sagar-netflix-2025-11-03-16-47-38.png)