क्या खत्म होने वाली है इलायची और पंचम की प्रेम कहानी?
सोनी सब का बेहद चर्चित कॉमेडी शो ‘जीजाजी छत पर हैं’ दर्शकों को इस शो के चहेते किरदारों पंचम (निखिल खुराना) और इलायची (हिबा नवाब) के बीच नई प्यार की चिंगारी से रोमांचित करने वाला है। पंचम और इलायची आखिरकार एक-दूसरे के लिये अपने दिल की बात जाहिर कर देते है