Poonam Pandey in Ramleela: विवाद के चलते रामलीला से हटाई गई पूनम पांडे?
ताजा खबर: Poonam Pandey in Ramleela: मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे इस साल पुरानी दिल्ली में आयोजित होने वाली लव-कुश रामलीला में अब मंदोदरी का किरदार नहीं निभाएंगी
Poonam Pandey in Ramleela :मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा का कारण कोई विवादित बयान या फोटोशूट नहीं बल्कि दिल्ली की लव-कुश रामलीला है. खबर है कि पूनम पांडे इस साल रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने वाली हैं. जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया से लेकर धार्मिक संगठनों तक में घमासान मच गया और लोग इस फैसले पर नाराज़गी जताने लगे.
पूनम पांडे ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि रामलीला हमारी संस्कृति और परंपरा का उत्सव है. इसका हिस्सा बनकर मैं खुद को बेहद सौभाग्यशाली मानती हूं. साथ ही उन्होंने रामलीला कमेटी का धन्यवाद किया कि उन्हें यह अवसर दिया गया. पूनम के मुताबिक, उन्हें गर्व है कि वह इतने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आयोजन का हिस्सा बन रही हैं.इस रामलीला में उनके साथ आर्य बब्बर, जो रावण का किरदार निभा रहे हैं, मंच पर नजर आएंगे.
पूनम की एंट्री को लेकर धार्मिक संगठनों और संतों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि रामलीला कमेटी को यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे.
कंप्यूटर बाबा ने विरोध करते हुए कहा कि रामलीला मर्यादा और भक्ति का मंच है. उन्होंने तो यहां तक कहा कि पूनम को मंदोदरी नहीं बल्कि शूर्पणखा का किरदार निभाना चाहिए.
पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु बालक देवाचार्य ने भी रामलीला कमेटी से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है.
जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने पूनम पांडे की इमेज को लेकर सवाल उठाए और कहा कि यह मंच उनके लिए सही नहीं है. वहीं कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा कि “अब रामलीला भी बोल्ड हो जाएगी.”
विवाद बढ़ने के बाद रामलीला कमेटी के चेयरमैन अर्जुन कुमार सामने आए. उन्होंने कहा कि कलाकार को केवल कलाकार के रूप में देखना चाहिए. पूनम पांडे को मंदोदरी का रोल देने का फैसला सोच-समझकर लिया गया है.अर्जुन कुमार ने यह भी कहा कि रामलीला में काम करने से कलाकारों के जीवन में भी बदलाव आता है. पूनम को यह अवसर इसलिए दिया गया ताकि वह आध्यात्मिक रूप से बदलाव महसूस करें और अपने पिछले विवादित कामों से आगे बढ़ें.
Q1. पूनम पांडे लव-कुश रामलीला में कौन सा किरदार निभा रही हैं?
पूनम पांडे इस साल रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने वाली हैं.
Q2. पूनम पांडे के साथ कौन अभिनय कर रहा है?
पूनम के साथ आर्य बब्बर मंच पर रावण का किरदार निभाएंगे.
Q3. साधु-संतों ने विरोध क्यों जताया है?
साधु-संतों का कहना है कि पूनम पांडे की छवि रामलीला के मंच के अनुकूल नहीं है और इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं.
Q4. रामलीला कमेटी का इस विवाद पर क्या कहना है?
कमेटी का कहना है कि कलाकार को कलाकार के रूप में देखना चाहिए. साथ ही उनका मानना है कि इस मंच पर काम करने से पूनम के जीवन में आध्यात्मिक बदलाव आएगा.
Q5. सोशल मीडिया पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही?
सोशल मीडिया पर कई लोग पूनम की एंट्री का मजाक बना रहे हैं और ट्रोलिंग कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे ‘मर्यादा का उल्लंघन’ भी बता रहे हैं.
Lakshya and Raghav Juyal: एक्टर लक्ष्य और राघव जुयाल में टकराव की अफवाह? राघव ने कहा 'कोई......'
Durga Khote Death Anniversary :भारतीय सिनेमा की पहली स्वतंत्र महिला कलाकार का अमर योगदान
Bigg Boss 19: भाई के सपोर्ट में उतरीं अभिषेक बजाज की बहन, अमाल-कुनिका पर भड़कीं
Ridhi Dogra Birthday: टीवी की दुनिया से बड़े पर्दे तक चमकीं रिद्धि डोगरा
ताजा खबर: Poonam Pandey in Ramleela: मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे इस साल पुरानी दिल्ली में आयोजित होने वाली लव-कुश रामलीला में अब मंदोदरी का किरदार नहीं निभाएंगी