Prabhas' Fauji co-star Imanvi

ताजा खबर: प्रभास की अगली फ़िल्म के लिए चुनी गई अभिनेत्री इमान इस्माइल उर्फ़ इमानवी हाल ही में सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गईं.पहलगाम आतंकी हमले के बाद कुछ ऑनलाइन ट्रोल्स ने दावा किया कि उनका परिवार पाकिस्तानी सेना से जुड़ा है. इन आरोपों ने हवा तब पकड़ी जब कुछ न्यूज़ पोर्टल्स ने भी बिना ठोस प्रमाण के ख़बरें छाप दीं. अब इमानवी ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर इन सभी आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.

पहलगाम हमले पर शोक व्यक्त

अपनी पोस्ट की शुरुआत में इमानवी ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख जताया. उन्होंने लिखा,

“जो निर्दोष लोग उस हमले में मारे गए, उनके और उनके परिवारों के लिए मेरा दिल दुखी है. किसी भी मासूम जान का जाना त्रासदी है और मैं हिंसा की कड़ी निंदा करती हूं.”
इमानवी ने आगे कहा कि कलाकार होने के नाते उनका मिशन हमेशा प्रेम और एकता फैलाना रहा है.

झूठी ख़बरों पर कड़ा जवाब

Imanvi Esmail

इमानवी ने स्पष्ट किया, “मेरे परिवार का पाकिस्तानी सेना से कोई लेना‑देना नहीं है. यह और ऐसी कई अन्य बातें ऑनलाइन ट्रोल्स ने महज़ नफ़रत फैलाने के लिए गढ़ी हैं.” उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि कई प्रतिष्ठित पत्रकार और पोर्टल्स भी बिना तथ्यों की पड़ताल किए इन झूठी ख़बरों को आगे बढ़ाते रहे.

“मैं एक गर्वित भारतीय‑अमेरिकन हूं”

Fauji: Imanvi

इमानवी ने अपने भारतीय मूल और अमेरिकी नागरिकता का ज़िक्र करते हुए लिखा,

“मैं हिंदी, तेलुगु, गुजराती और अंग्रेज़ी बोलती हूं.मेरा जन्म लॉस एंजिलिस में हुआ, जहां मेरे माता‑पिता ने युवावस्था में वैध रूप से इमिग्रेट कर अमेरिकी नागरिकता ली. विश्वविद्यालय की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने अभिनय, नृत्य और कोरियोग्राफी को करियर बनाया और अब भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने का सुनहरा अवसर मिला है.”उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति उनके रक्त में है और वह सिनेमा को एकता का माध्यम बनाना चाहती हैं, न कि विभाजन का.

भविष्य की फ़िल्म ‘फौजी’

Prabhas' Fauji co-star Imanvi

इमानवी निर्देशक हनु राघवपुड़ी की पीरियड ड्रामा ‘फौजी’ में प्रभास के साथ नज़र आएँगी. मिथुन चक्रवर्ती और जया प्रदा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फ़िल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं. कथानक 1940 के दशक की वैकल्पिक इतिहास पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहाँ एक योद्धा समाज की दबी हुई सच्चाइयों को उजागर करने के लिए उभरता है.

इमानवी का दोटूक बयान न केवल अफ़वाहों पर विराम लगाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि किसी कलाकार की पृष्ठभूमि पर सवाल उठाने से पहले तथ्य जानना ज़रूरी है. उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि झूठी ख़बरों और नफ़रत फैलाने वालों के लिए इस इंडस्ट्री में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. अब दर्शकों की नज़र उनकी आगामी फ़िल्म ‘फौजी’ पर है, जिसमें वह अपने अभिनय से क्या नया जादू रचती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा

Read More

Pahalgam Terror Attack:पहलगाम आतंकी हमले के बीच इन फिल्मों ने दिखाया आतंकवाद का खौफनाक चेहरा

Pahalgam Terrorist Attack:आतंकी हमले के माहौल में Amitabh Bachchan का ट्वीट बना विवाद का कारण, लोगों ने उठाए सवाल

Movies Based On Extra Affairs: दो पत्नियां, एक हीरो! लव ट्रायंगल पर बनी ये बॉलीवुड फिल्में आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देंगी

जब Honey Singh की लेट लतीफी पर भड़के थे Ajay Devgn, जानें क्या हुआ सेट पर

Advertisment