Advertisment

जब Honey Singh की लेट लतीफी पर भड़के थे Ajay Devgn, जानें क्या हुआ सेट पर

ताजा खबर: हनी सिंह और अजय देवगन की धमाकेदार जोड़ी एक बार फिर 'रेड 2' के नए गाने 'मनी मनी' में जादू बिखेर रही है. इस पार्टी सॉन्ग में हनी सिंह के साथ जैकलीन फर्नांडीज

New Update
When Ajay Devgn got angry at Honey Singh's lateness, know what happened on the set
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: हनी सिंह और अजय देवगन की धमाकेदार जोड़ी एक बार फिर 'रेड 2' ( ajay devgan raid 2) के नए गाने 'मनी मनी' में जादू बिखेर रही है. इस पार्टी सॉन्ग में हनी सिंह के साथ जैकलीन फर्नांडीज भी अपनी अदाओं का जादू बिखेरती नजर आ रही हैं.

हनी सिंह ने शेयर किया अपना अनुभव

Honey Singh,Ajay Devgn

इस गाने का ग्रैंड लॉन्च मंगलवार को मुंबई में हुआ. इस मौके पर हनी सिंह ने अजय देवगन के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया. उन्होंने बताया कि सिंघम अगेन के गाने 'अता माझी सटकली' की शूटिंग के दौरान वे सेट पर चार घंटे देरी से पहुंचे थे. हनी ने हंसते हुए कहा, "मुझे लगा अजय सर मुझे मार डालेंगे, लेकिन वे मुझसे बहुत प्यार और शांति से मिले. मैं उनका और भी बड़ा फैन हो गया."

रैपर ने अपनी पुरानी आदत सुधारी

उन्होंने आगे बताया कि वे 'रेड 2' के सेट पर समय पर पहुंचे और अपनी कई पुरानी आदतों को सुधारा, हनी ने कहा, "इस इंडस्ट्री में बने रहने के लिए मैंने बहुत कुछ सीखा है" हनी ने निर्माता भूषण कुमार को हमेशा उन पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद दिया. हालांकि, उन्होंने मज़ाक में शिकायत की कि भूषण हमेशा उनसे आखिरी समय में गाने बनाने के लिए कहते थे. हनी ने कहा, "मैंने अता माझी सटकली को सिर्फ़ 24 घंटे में बनाया था. लेकिन 'मनी मनी' के लिए हमें थोड़ा ज़्यादा समय मिला. निर्देशक राज कुमार गुप्ता, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक दिल्ली में मुझसे मिलने आए, जिससे यह गाना और भी ख़ास हो गया."

हनी सिंह ने गाया है 'मनी मनी' गाना

'मनी मनी' (Money Noney Song)  हनी सिंह ने लिखा, कंपोज और गाया है. इसकी जोशीली धुनें और आकर्षक बोल इसे क्लब और पार्टी हिट बना सकते हैं. जैकलीन (jacqueline fernandez)  की ग्लैमरस मौजूदगी और अजय का अंदाज़ इस गाने को और भी शानदार बनाता है.

'रेड 2' में नजर आएंगे ये सितारे

Ajay Devgn starrer Raid 2

'रेड 2' (ajay devgn upcoming film raid 2 ) में रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, रजत कपूर और अमित सियाल (Riteish Deshmukh, Vaani Kapoor, Saurabh Shukla, Supriya Pathak, Rajat Kapoor and Amit Sial) जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2018 की हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल है. इसमें अजय एक बार फिर इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते नजर आएंगे. यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read More

Shriya Saran Photo:शानदार लोकेशन पर ग्लैमर का तड़का, पिंक बिकिनी में कहर ढा रही हैं एक्ट्रेस, तस्वीरें देख आप भी कह उठेंगे- Wow!

Priyanka Chopra Husband:13 साल की उम्र में Nick Jonas को लगी थी गंभीर बीमारी की चपेट, प्रियंका के पति ने बताया दर्दभरा अनुभव

Salman Khan का 'Bigg Boss' बदलेगा ठिकाना? इस नए चैनल पर हो सकता है टेलीकास्ट

saif ali khan houses: सैफ अली खान ने कतर में बनाया नया ठिकाना, कहा- 'अब सुकून...'

Advertisment
Latest Stories