शोर्ट फिल्म ‘अल्मारियां’ करने के बाद इंसान के तौर पर मुझमें काफी बदलाव आया है: प्रणव सचदेव
‘जिंदगी डॉट कॉम’, ‘अगर तुम साथ हो’ जैसे टीवी सीरियल, हद दिल्लीवुड, माया 2, अनफ्रैंड जैसी वेब सीरीज के साथ कई विज्ञापन फिल्मो में अभिनय कर चुके प्रणव सचदेव इन दिनों ‘एफएनपी मीडिया’ की जिया भारद्वाज निर्देशित नई लघु फिल्म ‘अल्मारियां’ को लेकर चर्चा में है।