prasoon joshi book

ताजा खबर: Prasoon Joshi Birthday: भारतीय सिनेमा और विज्ञापन जगत के सबसे बड़े नामों में से एक प्रसून जोशी आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. 16 सितंबर 1971 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में जन्मे प्रसून जोशी ने अपनी कलम से वह जादू रचा है, जिसने न सिर्फ बॉलीवुड को अमर गीत दिए बल्कि आम लोगों की जिंदगी से भी गहरा जुड़ाव बनाया. वह एक कवि, गीतकार, पटकथा लेखक, विचारक और विज्ञापन जगत के सफल क्रिएटिव हेड के तौर पर पहचाने जाते हैं.

बचपन और शुरुआती जीवन (Prasoon Joshi Birthday)

Prasoon Joshi

प्रसून जोशी का बचपन किताबों और लेखन के बीच बीता. उन्हें पढ़ने-लिखने का इतना शौक था कि महज 17 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली किताब "मैं और वो" लिख डाली. पढ़ाई में भी वे अव्वल थे. उन्होंने फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और इसके बाद एमबीए की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उनका रुझान विज्ञापन की दुनिया की ओर हुआ और यही से उनके सफर ने नई दिशा पकड़ी.

विज्ञापन जगत का ‘जिंगल किंग’

Prasoon Joshi

प्रसून जोशी ने दिल्ली की एक विज्ञापन कंपनी से अपने करियर की शुरुआत की और फिर इंटरनेशनल कंपनी मैकऐन इरिक्सन में कार्यकारी अध्यक्ष बने. यहीं उन्होंने कई यादगार टैगलाइन लिखीं.

  • “ठंडा मतलब कोका कोला”

  • “क्लोरोमिंट क्यों खाते हैं? दोबारा मत पूछना”

  • “अतिथि देवो भव”

ये नारे आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. विज्ञापन जगत में उनकी रचनात्मकता ने उन्हें जिंगल किंग बना दिया.

बॉलीवुड में सफर की शुरुआत

Prasoon Joshi

फिल्मों में उनका सफर राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लज्जा’ (2001) से शुरू हुआ. लेकिन असली पहचान उन्हें ‘हम तुम’ (2004) और ‘रंग दे बसंती’ (2006) जैसी फिल्मों से मिली. उन्होंने न सिर्फ गाने लिखे बल्कि कुछ फिल्मों के संवाद भी लिखे, जिनमें ‘रंग दे बसंती’ खास रही.

यादगार गाने और अवॉर्ड्स

prasoon joshi

प्रसून जोशी के गाने गहरी संवेदनशीलता और सादगी से भरे होते हैं. उन्होंने ऐसे गीत लिखे जो दिल को छू जाते हैं और जिंदगी से जुड़ते हैं.

  • ‘चांद सिफारिश’ (फना) – 2007 में फिल्मफेयर अवॉर्ड

  • ‘मां’ (तारे जमीन पर) – 2008 में फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड

  • ‘गुजारिश’ (गजनी) – 2009 में फिल्मफेयर

  • ‘जिंदा’ (भाग मिल्खा भाग) – 2014 में फिल्मफेयर

उनका लिखा ‘मां’ गाना तो आज भी लोगों को भावुक कर देता है. उन्होंने अपने बचपन की भावनाओं और मां से जुड़ी यादों को इस गीत में पिरो दिया था.

मां को समर्पित गाना

‘तारे जमीन पर’ का गाना “मां” लिखते समय प्रसून जोशी खुद भी भावुक हो गए थे. उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि यह गीत उनके दिल की गहराइयों से निकला और हर उस बच्चे की भावना को शब्द दिया, जो अपनी मां से जुड़ा है. यही वजह है कि इस गीत ने करोड़ों लोगों को रुलाया और आज भी यह हर मां-बच्चे के रिश्ते की ताकत को बयान करता है.

सीमाओं से परे असर

प्रसून जोशी के गाने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि सरहद पार भी लोकप्रिय हुए. फिल्म ‘दिल्ली 6’ का गाना “अरज़ियां” सुनकर पाकिस्तान की एक बुजुर्ग महिला उनसे फोन पर भावुक होकर रो पड़ी थीं. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि उनकी कलम से निकले शब्द सीमाओं से परे जाकर इंसान के दिल तक पहुंचते हैं.

अन्य योगदान

Prasoon Joshi

  • प्रसून जोशी ने आमिर खान के साथ मिलकर प्रधानमंत्री के आग्रह पर कुपोषण पर 50 शॉर्ट फिल्में बनाने का काम किया.

  • वे कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 की क्रिएटिव एडवाइजरी कमेटी का हिस्सा रहे.

  • 2015 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

  • 2017 में उन्हें सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) का चेयरमैन नियुक्त किया गया

गाने

Prasoon joshi, prasoon joshi birthday, prasoon joshi birthday special, prasoon joshi career, prasoon joshi songs, prasoon joshi films, prasoon joshi awards

FAQ 

Q1. प्रसून जोशी कौन हैं?
प्रसून जोशी एक मशहूर गीतकार, पटकथा लेखक, कवि और विज्ञापन जगत की जानी-मानी हस्ती हैं.

Q2. प्रसून जोशी का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
उनका जन्म 16 सितंबर 1971 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुआ था.

Q3. बॉलीवुड में प्रसून जोशी की शुरुआत किस फिल्म से हुई थी?
प्रसून जोशी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म लज्जा (2001) से की थी.

Q4. प्रसून जोशी को कौन-कौन से अवॉर्ड मिले हैं?
उन्हें कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स और 2015 में पद्मश्री सम्मान मिला.

Q5. प्रसून जोशी ने कौन-सी मशहूर टैगलाइन लिखी हैं?
उनकी लिखी टैगलाइन्स में “ठंडा मतलब कोका-कोला”, “अतिथि देवो भव” और “क्लोरमिंट क्यों खाते हैं? दोबारा मत पूछना” काफी प्रसिद्ध हैं.

Q6. प्रसून जोशी को सबसे ज़्यादा पहचान किस गाने से मिली?
फिल्म तारे ज़मीन पर का गाना “मां” उनकी पहचान बन गया, जिसने करोड़ों लोगों को भावुक कर दिया.

Q7. वर्तमान में प्रसून जोशी कौन-सा पद संभाल रहे हैं?
वह 2017 से सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के चेयरमैन हैं.

Read More

Bigg Boss 19 New Promo: अशनूर कौर ने अभिषेक बजाज को दी नसीहत, कहा – "हर किसी की....."

Hardik Pandya Dating Mahieka Sharma : हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ फिर चर्चा में, अब इस मॉडल संग जुड़ा नाम

Dhanush struggles childhood :धनुष ने साझा किए बचपन के संघर्ष, इडली के लिए बेचे फूल, इंटरनेट ने याद दिलाया "आप तो निर्देशक के बेटे हैं"

Minakshi Hooda Gold Medal: मीनाक्षी हुड्डा ने दिखाया फिल्म ‘सुल्तान’ जैसा दम, भारत को मिला दूसरा गोल्ड

Advertisment