जब महबूब खान ने प्रेम चोपड़ा से कहा “तुझसे कहा था न कोई गड़बड़ मत करियो, पर तू माना नहीं, अब भुगत”
एक समय था कि जब बच्चों के लिए प्रेम चोपड़ा का नाम ही कंपा देने के लिए काफी होता था। प्रेम चोपड़ा का चेहरा देखते ही कि लगता था कि ये परफेक्ट विलन है, लेकिन, गब्बर जैसा क्रूर और खूंखार नहीं, बल्कि कुछ ऐसा जिससे नफरत हो जाए, जिसको देखकर लगे कि इससे नीच तो हो ह