rachit singh
ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और एक्टर-कोच रचित सिंह पिछले काफी समय से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक बार फिर दोनों चर्चा में आ गए, जब मुंबई में हुए मिंत्रा के MyGlamFest में हिम्मेश रेशमिया के कॉन्सर्ट के दौरान उनका एक साथ ‘क्यूट मोमेंट’ कैमरे में कैद हो गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनके फैंस इस जोड़ी को देखते ही रिएक्शन दे रहे हैं.
Read More: कौन हैं धर्मेंद्र की ये बहू? जिसने फिल्मों छोड़ीं, दुनिया घूमा और SRK ने जिसे गाइड किया
कॉन्सर्ट में दिखा हुमा–रचित का रोमांटिक अंदाज़
इवेंट में हुमा कुरैशी और रचित सिंह एक-दूसरे के साथ बेहद कंफर्टेबल और खुश नजर आए. वीडियो में देखा गया कि जब हिम्मेश रेशमिया स्टेज पर अपने हिट गाने परफॉर्म कर रहे थे, उसी दौरान रचित पीछे से हुमा को प्यार से हग करते हैं और उनके सिर पर किस करते हैं.लेकिन जैसे ही हुमा ने उन्हें कैमरा दिखाते हुए सावधान किया, रचित तुरंत हँसते हुए पीछे हट जाते हैं. यह प्यारा-सा मोमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.हुमा ने भी इवेंट की कुछ वीडियो स्टोरीज़ पोस्ट कीं, जिसमें वे मुन्नावर फ़ारूकी, सान्या मल्होत्रा और रचित सिंह के साथ ‘हुक्का बार’ गाने पर मस्ती करती दिखीं.इवेंट में हुमा डेनिम शॉर्ट्स और डेनिम टॉप में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं, वहीं रचित ने ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउज़र्स में सिंपल लुक कैरी किया.
Read More: मिस इंडिया से सुपरस्टार तक—मीनाक्षी शेषाद्रि की जिंदगी की पूरी कहानी
क्या दोनों हो चुके हैं ‘एंगेज्ड’?
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/10/19/article/image/Huma-(1)-1760858221895-200609.webp)
सितंबर 2025 में ही यह खबर आई थी कि हुमा और रचित ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली है. एक सूत्र ने बताया था कि रचित ने अमेरिका में बेहद इंटिमेट माहौल में हुमा को प्रपोज़ किया और एक्ट्रेस ने तुरंत ‘हां’ कह दिया.हालांकि, अब तक दोनों ने इस रिश्ते को आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक नहीं किया है.
कौन हैं रचित सिंह?
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2025-09-15/kz12j030/FotoJet-3-490807.jpg)
रचित को फिल्म इंडस्ट्री में बेस्ट एक्टिंग कोच माना जाता है. उन्होंने कई बड़े सितारों को ट्रेन किया है, जैसे—
आलिया भट्ट
रणवीर सिंह
विक्की कौशल
हाल ही में उन्होंने ‘कर्म्मा कॉलिंग’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वह थम्मा में भी नजर आए, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थे.
Read More: स्मृति मंधाना के वेडिंग कार्ड ने बढ़ाई हलचल—क्या सच में पलाश मुच्छल से करेंगी शादी?
हुमा कुरैशी का शानदार करियर ग्राफ
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202307/huma_qureshi_reveals_if_the_industry_is_obsessed_with_looks-three_four-801879.jpg?VersionId=7PZIU6Zk1aNCTmnZsAH4dcSmKu5Dz4GL)
हुमा इन दिनों काफी चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने Delhi Crime Season 3 में ‘बड़ी दीदी’ यानी मीना की दमदार भूमिका निभाई है. एक ह्यूमन-ट्रैफिकिंग नेटवर्क की सरगना के रूप में हुमा के परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है.इसके अलावा हुमा जल्द ही गीता मोहनदास की फिल्म Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups में नजर आएंगी. यह पीरियड गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें—
यश
कियारा आडवाणी
नयनतारा
तारा सुतारिया
रुक्मिणी वसंथ
जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं. फिल्म 2026 में रिलीज होगी.
क्या जल्द बजेगी शादी की शहनाई?
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/09/17/article/image/huma-qureshi-engaged-to-rachit-singh-1758085811729-228041.webp)
कॉन्सर्ट के वायरल वीडियो ने फैंस के बीच उम्मीद बढ़ा दी है कि हुमा और रचित जल्द ही शादी की घोषणा कर सकते हैं. हालांकि दोनों की तरफ से आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.लेकिन उनके बीच की केमिस्ट्री देखकर इतना तो साफ है कि यह रिश्ता काफी मजबूत हो चुका है.
FAQ
1. क्या हुमा कुरैशी और रचित सिंह सच में डेट कर रहे हैं?
हां, दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से कन्फर्म नहीं किया है.
2. क्या हुमा कुरैशी और रचित सिंह की सगाई हो चुकी है?
रिपोर्ट्स के अनुसार, सितंबर 2025 में दोनों ने अमेरिका में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की थी.
3. रचित सिंह क्या करते हैं?
रचित सिंह एक मशहूर एक्टिंग कोच और एक्टर हैं. उन्होंने आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और विक्की कौशल जैसी बड़ी हस्तियों को ट्रेन किया है.
4. रचित सिंह और हुमा कुरैशी पहली बार कैसे मिले?
दोनों की मुलाकात इंडस्ट्री के प्रोफेशनल सर्कल्स के जरिए हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई.
5. क्या दोनों ने शादी की तारीख तय कर ली है?
अभी तक शादी की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
Read More: रिलीज डेट कन्फर्म! संजय दत्त को लेकर डायरेक्टर अहमद खान का बड़ा खुलासा
/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/huma-qureshi-2025-11-17-11-53-57.png)