Sachin Tendulkar praises Jaideep Ahlawat

ताजा खबर: वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ (Paatal Lok) को ओटीटी की दुनिया की सबसे चर्चित और सफल सीरीज में गिना जाता है. इस सीरीज का सबसे अहम और दमदार किरदार रहा पुलिस इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी, जिसे निभाया था अभिनेता जयदीप अहलावत ने. जयदीप के इस किरदार ने उन्हें दर्शकों के बीच अलग पहचान दिलाई. हाल ही में इस भूमिका की तारीफ टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने की है. मास्टर ब्लास्टर की इस प्रशंसा के बाद जयदीप अहलावत खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और उन्होंने सचिन को एक स्पेशल अंदाज में धन्यवाद कहा है.

सचिन तेंदुलकर ने की जयदीप की तारीफ

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में रेडिट (Reddit) पर आस्क मी सेशन रखा, जहां उन्होंने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा – “जयदीप अहलावत आपके बारे में बहुत बातें करते हैं, क्या आप उनके लिए कुछ कहना चाहेंगे?” इस सवाल के जवाब में तेंदुलकर ने लिखा  “वह बहुत अच्छे अभिनेता हैं और उनका काम शानदार है. ‘पाताल लोक’ में उनके जरिए निभाया गया हाथीराम चौधरी का किरदार अमेजिंग था.”सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी के मुंह से यह तारीफ सुनना किसी भी कलाकार के लिए सम्मान की बात होती है और यही वजह है कि जयदीप बेहद भावुक हो उठे.

जयदीप अहलावत का रिएक्शन

सचिन तेंदुलकर की इस टिप्पणी के बाद जयदीप अहलावत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई स्टोरी शेयर कीं. उन्होंने लिखा “कहीं मैं सपना तो नहीं देख रहा हूं? आपका बहुत-बहुत आभार सर सचिन तेंदुलकर. सर ऐसे मत करिए, कोई खुशी में पागल भी हो सकता है. एक बार फिर से आपका शुक्रिया, जिस तरह से आपने मेरी तारीफ की है, उसे मैं जीवनभर याद रखूंगा.”

Hero Image

उनकी इन पोस्ट्स को देखकर साफ समझा जा सकता है कि सचिन की यह तारीफ उनके लिए किसी अवॉर्ड से कम नहीं है.‘पाताल लोक’ में हाथीराम चौधरी का किरदार एक आम पुलिस इंस्पेक्टर का है, जो अपने पेशे और निजी जिंदगी में संघर्ष करता है. जयदीप ने इस कैरेक्टर में इतनी सच्चाई और गहराई उतारी कि दर्शकों ने उन्हें असली पुलिस इंस्पेक्टर मान लिया. इस रोल ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया.

वर्कफ्रंट – द फैमिली मैन 3 में एंट्री

Jaideep Ahalawat Buys Another Luxury Flat for Wife After ₹10 Cr Property  Purchase

अगर जयदीप अहलावत के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही ‘द फैमिली मैन 3’ (The Family Man 3) में नज़र आने वाले हैं. मनोज बाजपेयी की सुपरहिट सीरीज का यह तीसरा सीजन नवंबर में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. इस खबर ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. जयदीप की एंट्री इस सीरीज को और भी दमदार बनाने वाली है.

FAQ

Q. जयदीप अहलावत की पत्नी (wife) कौन हैं?
A. जयदीप अहलावत की पत्नी का नाम ज्योति हुड्डा (Jyoti Hooda) है.

Q. जयदीप अहलावत की उम्र (age) कितनी है?
A. जयदीप अहलावत का जन्म 8 फरवरी 1980 को हुआ था. 2025 में उनकी उम्र 45 वर्ष है.

Q. जयदीप अहलावत के बच्चे (children) हैं क्या?
A. हाँ, जयदीप अहलावत का एक बेटा (son) है, हालांकि उनका नाम सार्वजनिक रूप से ज़्यादा सामने नहीं आता.

Q. जयदीप अहलावत की नेट वर्थ (net worth) कितनी है?
A. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जयदीप अहलावत की अनुमानित नेट वर्थ ₹30–35 करोड़ के बीच है.

Q. जयदीप अहलावत की पहली फिल्म कौन-सी थी?
A. जयदीप ने अपना फिल्मी करियर 2010 में आई अक्षय कुमार निर्मित फिल्म “आक्रोश” से शुरू किया था.

Q. जयदीप अहलावत को पहचान किस फिल्म से मिली?
A. अनुराग कश्यप की फिल्म “गैंग्स ऑफ़ वासेपुर” (2012) में शाहिद खान के रोल से उन्हें पहचान मिली.

Q. जयदीप अहलावत की मशहूर वेब सीरीज कौन-सी हैं?
A. उनकी हिट वेब सीरीज लिस्ट में शामिल हैं:

  • पाताल लोक (Paatal Lok – 2020)

  • Lust Stories (2018)

  • Bard of Blood (2019)

  • Raazi (2018 – फिल्म)

  • The Broken News (2022)

  • The Family Man 3 (आने वाली – 2025)

Q. जयदीप अहलावत की आने वाली फिल्में कौन-सी हैं?
A. उनकी अपकमिंग मूवी “इक्कीस (Ikkis)” है, जो 2025 में रिलीज होगी.

Q. जयदीप अहलावत की लंबाई (height) कितनी है?
A. उनकी लंबाई लगभग 1.85 मीटर (6 फीट 1 इंच) है.

Q. जयदीप अहलावत का एजुकेशन बैकग्राउंड क्या है?
A. उन्होंने जाट कॉलेज, रोहतक से पढ़ाई की और फिर FTII (Film and Television Institute of India, पुणे) से एक्टिंग में ग्रेजुएशन किया.

Read More

Pahlaj Nihalani Vivek Oberoi feud:विवेक ओबेरॉय पर बरसे पहलाज निहलानी – बोले, ‘अब उन्हें फिल्में मिल भी रही हैं क्या?’

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस में Shehbaz Badesha की एंट्री पर सस्पेंस, फैंस को दिया खास मैसेज

Raha turns photographer for Alia Bhatt: आलिया भट्ट की बेटी राहा बनी फोटोग्राफर, जिम में कैद किए मम्मी के अनफिल्टर्ड पल

Ganesh Chaturthi 2025: 7 बॉलीवुड फिल्मे जो गणपति उत्सव की रौनक से है सराबोर

Advertisment