Salman Khan fans slam AR Muragadoss

ताजा खबर: सलमान खान की फिल्म (salman khan film) सिकंदर (sikandar) दर्शकों के बीच रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बन गई थी. वजह साफ थी यह फिल्म डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस (AR Muragadoss) ने बनाई थी, जिन्होंने आमिर खान (aamir khan) को गजनी जैसी ब्लॉकबस्टर दी थी. फैंस को उम्मीद थी कि यह फिल्म सलमान के करियर (Salman khan career) को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. लेकिन नतीजा उम्मीद के बिल्कुल उलट निकला. फिल्म न केवल क्रिटिक्स से खराबA रिव्यू पाई, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी फ्लॉप साबित हुई.

मुरुगदॉस का बयान: "सलमान के साथ काम करना आसान नहीं"

AR Murugadoss

हाल ही में एक इंटरव्यू में ए.आर. मुरुगदॉस ने सिकंदर की शूटिंग से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा "किसी स्टार के साथ शूट करना आसान नहीं होता. सलमान खान अक्सर सेट पर रात 8 बजे पहुंचते थे, जिसकी वजह से दिन के सीन भी हमें रात में शूट करने पड़ते थे. अगर किसी सीन में बच्चे होते तो हमें रात 2 बजे तक उनका इंतजार करना पड़ता. थकान की वजह से बच्चे सो भी जाते थे, जिससे शूट प्रभावित होता था."मुरुगदॉस के इस बयान के बाद सलमान के फैंस नाराज़ हो गए और इसे अपने पसंदीदा स्टार पर सीधा हमला मानने लगे.

सलमान के फैंस का रिएक्शन

AR Murugadoss,Salman Khan

सोशल मीडिया पर सलमान खान (salman khan instagram) के फैंस ने मुरुगदॉस की आलोचना शुरू कर दी. एक यूज़र ने लिखा "एक अच्छे डायरेक्टर को अपनी असफलता स्वीकार करनी चाहिए, बजाय इसके कि वह दूसरों पर इल्जाम लगाए. क्या सलमान ने स्क्रिप्ट लिखी थी? क्या उन्होंने खराब VFX बनाया था? यह सब प्रोडक्शन टीम और डायरेक्टर की जिम्मेदारी होती है."

Salman Khan

दूसरे यूज़र ने कहा "अगर फिल्म फ्लॉप हुई है तो जिम्मेदारी सबकी है. सिर्फ सलमान को दोष देना सही नहीं है. स्क्रिप्ट और डायरेक्शन इतने कमजोर थे कि हॉलीवुड स्टार्स भी होते तो फिल्म नहीं चलती."कई फैंस ने यह भी याद दिलाया कि मुरुगदॉस की पिछली कुछ बड़ी फिल्मों जैसे दरबार (राजनीकांत के साथ) भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थीं.

फैंस का तर्क: कहानी और डायरेक्शन में कमी

Sikandar

फैंस का मानना है कि फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी स्क्रिप्ट और डायरेक्शन था. भारी-भरकम बजट (sikandar budget) और बड़े नामों के बावजूद फिल्म दर्शकों को बांध नहीं पाई. एक ट्वीट में लिखा गया "अगर कहानी और स्क्रीनप्ले मजबूत नहीं होगा तो सलमान खान या कोई भी सुपरस्टार फिल्म को नहीं बचा सकता."फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और सत्यराज (sikandar cast) जैसे सितारे थे. फिल्म लगभग ₹200 करोड़ (film sikandar budget) के बजट पर बनी थी, लेकिन इसका कलेक्शन मात्र ₹185 करोड़ तक ही सिमट पाया.

FAQ

सलमान ख़ान की उम्र कितनी है?
सलमान ख़ान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था और वर्तमान में उनकी उम्र 59 वर्ष है.

Q. सलमान ख़ान की पहली फिल्म कौन सी थी?
 सलमान ने 1988 में बीवी हो तो ऐसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Q. सलमान ख़ान की सबसे हिट फिल्में कौन सी हैं?
उनकी सुपरहिट फिल्मों में मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, किक, टाइगर ज़िंदा है और वांटेड शामिल हैं.

Q. सलमान ख़ान की कुल संपत्ति (Net Worth) कितनी है?
 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान ख़ान की नेट वर्थ लगभग 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Q. क्या सलमान ख़ान की शादी हो चुकी है?
नहीं, सलमान ख़ान ने अब तक शादी नहीं की है.

Q. सलमान ख़ान का धर्म क्या है?
सलमान ख़ान का जन्म एक मुस्लिम पिता (सलीम ख़ान) और हिंदू मां (सुशीला चरक/सलमा ख़ान) के घर हुआ. उनका परिवार दोनों धर्मों की परंपराओं का पालन करता है.

Q. सलमान ख़ान के भाई-बहन कौन हैं?
उनके भाई अरबाज़ ख़ान, सोहेल ख़ान और बहनें अलवीरा ख़ान अग्निहोत्री और अर्पिता ख़ान शर्मा हैं.

Q. सलमान ख़ान की हालिया फिल्म कौन सी है?
 2025 में उनकी फिल्म सिकंदर रिलीज़ हुई, जिसका निर्देशन ए.आर. मुरुगदॉस ने किया.

Q. सलमान ख़ान किस टीवी शो से जुड़े हैं?
 सलमान ख़ान रियलिटी शो बिग बॉस के सबसे लोकप्रिय होस्ट हैं और कई सीजन से शो होस्ट कर रहे हैं.

Q. सलमान ख़ान को आखिरी बार अस्पताल क्यों ले जाया गया था?
सलमान की तबीयत से जुड़ी कई बार खबरें आई हैं. वे पहले भी डेंगू और नसों की बीमारी (Trigeminal Neuralgia) जैसी समस्याओं का सामना कर चुके हैं.

Salman Khan News | Salman Khan Movies | sikandar cast

Read More

Alia Bhatt goes on beach vacay: छुट्टियों का लुत्फ़ उठाया आलिया ने, बहन, बॉयफ्रेंड और मां संग एन्जॉय किया बीच वेकेशन

Munmun Dutta Lifestyle: तारक मेहता की 'बबीता जी' की शानदार कमाई और नेट वर्थ

Sohail Khan breaks silence on divorce: सोहेल खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, 24 साल की शादी टूटने पर दी सफाई

Bigg Boss 19 Contestant: Salman Khan के शो बिग बॉस 19 में एंट्री करेंगे वर्ल्ड फेमस बॉक्सर Mike Tyson?

Advertisment