Salman Khan Medical Condition
ताजा खबर: Salman Khan Medical Condition: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो ‘टू मच’ के पहले एपिसोड में आमिर खान के साथ शामिल हुए. इस शो में उन्होंने अपने स्वास्थ्य और निजी संघर्षों के बारे में खुलकर बातचीत की. सलमान ने बताया कि उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नामक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन हुई, जिससे वे साढ़े सात साल तक जूझते रहे.
इस फिल्म के दौरान हुआ था पहला दर्द
सलमान ने बताया कि उन्हें यह दर्द पहली बार लारा दत्ता के साथ फिल्म ‘पार्टनर’ (film partner) की शूटिंग के दौरान हुआ. उन्होंने कहा, “लारा मेरे चेहरे से एक बाल हटाती हैं और तभी मुझे दर्द महसूस हुआ. मैंने मज़ाक में कहा, ‘वाह लारा, तुम तो कमाल की हो!’ और यही से दर्द शुरू हुआ.” शुरुआत में लोगों को लगा कि यह दांतों की समस्या हो सकती है. लेकिन सलमान ने लगभग 750 मिलीग्राम पेनकिलर दवाएं लेने के बावजूद कोई राहत महसूस नहीं की.सलमान ने बताया कि इस दर्द के दौरान उनका रोज़मर्रा का जीवन भी प्रभावित हो गया. नाश्ता करने में उन्हें डेढ़ घंटे लगते थे, क्योंकि मुंह खोलना या चबाना दर्दनाक हो जाता था. उन्होंने कहा, “मुझे अपने खाने के लिए खुद को मजबूर करना पड़ता था और जितना संभव हो उतना दर्द सहना पड़ता था.”
नहीं बता पाते थे कैसा है दर्द
उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआत में उन्हें लोगों को यह समझाने में कठिनाई हुई कि यह सिर्फ दांतों या सामान्य दर्द का मामला नहीं है. इसके बाद सलमान ने 2011 में गामा नाइफ सर्जरी (Salman Khan Surgery) करवाई, जिसमें उनके चेहरे पर लगभग 8 घंटे तक स्क्रू लगाए गए. सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने कहा कि उनका दर्द केवल 20-30% कम होगा, लेकिन ईश्वर की कृपा से दर्द पूरी तरह गायब हो गया.सलमान ने इस बीमारी के गंभीर प्रभाव पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के मरीजों में आत्महत्या की दर सबसे अधिक होती है. उन्होंने यह खुलासा इसलिए किया ताकि लोग इस बीमारी के प्रति जागरूक हों और इसका सही समय पर इलाज करवा सकें.
बीमारी से निपटना आसान नहीं था
सलमान ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, “इस बीमारी से निपटना आसान नहीं था. हर 4-5 मिनट में अचानक दर्द होता था. लेकिन मैंने हार नहीं मानी और इलाज कराया.” उन्होंने यह भी बताया कि कुछ मामलों में दर्द कम करने के लिए शराब का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन यह केवल अस्थायी राहत देती थी.इसके अलावा सलमान ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बताया कि उन्हें सिर्फ यह बीमारी ही नहीं, बल्कि तीन मेजर न्यूरोलॉजिकल कंडीशन का सामना करना पड़ा – ब्रेन एन्यूरिज्म, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया और आर्टेरियोवेनस (एवी) मेलफॉर्मेशन.
FAQ
सलमान खान ने किस शो में अपने दर्द का खुलासा किया?
सलमान खान ने ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो ‘टू मच’ के पहले एपिसोड में अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की.
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया क्या है?
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है, जिसमें चेहरे में तीव्र और असहनीय दर्द होता है.
सलमान खान को यह बीमारी कब हुई?
सलमान ने बताया कि उन्हें पहली बार 2007 में फिल्म ‘पार्टनर’ की शूटिंग के दौरान लारा दत्ता के साथ यह दर्द महसूस हुआ.
सलमान ने बीमारी के दौरान कैसे सामना किया?
सलमान ने कहा कि उन्हें हर 4-5 मिनट में दर्द होता था. नाश्ता करने में डेढ़ घंटा लग जाता था और वह लगभग साढ़े सात साल तक इस दर्द से जूझते रहे.
सलमान खान ने इसका इलाज कैसे कराया?
सलमान ने गामा नाइफ सर्जरी करवाई, जिसमें 8 घंटे तक चेहरे पर स्क्रू लगाए गए. सर्जरी के बाद उनका दर्द पूरी तरह से गायब हो गया.
सलमान ने यह खुलासा क्यों किया?
सलमान ने बताया कि इस बीमारी से कई मरीजों में आत्महत्या की दर सबसे ज्यादा होती है. उन्होंने जागरूकता बढ़ाने और लोगों को सही इलाज की जानकारी देने के लिए यह खुलासा किया.
क्या सलमान को अन्य न्यूरोलॉजिकल कंडीशन भी हैं?
जी हाँ, सलमान ने बताया कि उन्हें ब्रेन एन्यूरिज्म, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया और आर्टेरियोवेनस (एवी) मेलफॉर्मेशन जैसी तीन मेजर न्यूरोलॉजिकल कंडीशन से जूझना पड़ा.
Salman Khan, Salman Khan trigeminal neuralgia, Salman Khan health, Lara Dutta, Partner, Two Much, Kajol, Twinkle Khanna|Salman Khan News | Two Much With Kajol And Twinkle
Read More
Divya Dutta Birthday : अभिनय से दिल जीतने वाली संजीदा अदाकारा
Nick Jonas NGO India: निक जोनस का एनजीओ भारत में, मधुमेह पीड़ित युवाओं देंगे मदद?
Tanya Mittal Lifestyle: तान्या मित्तल का डेल्ही-दाल और ताजमहल कॉफी वाला ड्रामा हुआ वायरल