/mayapuri/media/media_files/2025/09/24/tanya-mittal-2025-09-24-17-22-51.jpg)
रियलिटी शोज़: Tanya Mittal Lifestyle: रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस समय कंटेस्टेंट तान्या मित्तल सुर्खियों में बनी हुई हैं. तान्या, जो स्पिरिचुअल इनफ्लुएंसर और उद्यमी भी हैं, अपने शानदार और आलिशान जीवनशैली वाले बयानों की वजह से दर्शकों और घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए अब तक का सबसे मजेदार विषय बन गई हैं. हाल ही में उनके दावे जैसे कि दिल्ली सिर्फ दाल खाने के लिए उड़ना और ताजमहल के पीछे के गार्डन में ही कॉफी पीना, इंटरनेट पर उन्हें ‘ग्वालियर की सुनियो’ का नाम दे दिया गया.
तान्या का ‘बेसिक रूटीन’ (Tanya Mittal Lifestyle)
हाल ही में दिखाए गए एपिसोड में तान्या अपनी सबसे अच्छी दोस्त नीलम गिरी से बात करते हुए अपनी कॉफी की आदत के बारे में बताती दिखीं. उन्होंने कहा,“लोगों को कुछ नहीं पता, मैं बहुत डाउन टू अर्थ होने का नाटक करती हूँ. कॉफी पीने का तरीका जानती हो? ग्वालियर से आगरा जाऊँगी, वहां से कॉफी खरीदकर नहीं पीती, यह पूरी तरह ठंडी होनी चाहिए. आईस बॉक्स साथ चलता है. कॉफी उसमें रखी जाती है और फिर ताजमहल के पीछे के गार्डन में बेंच पर बैठकर पीती हूँ. यही मेरा बेसिक रूटीन है.”
इसके अलावा तान्या ने बताया कि हर दूसरे महीने उन्हें कोई लंदन से बिस्कुट लाता है, नहीं तो वे रोने लगती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें दाल खानी है, तो दिल्ली के एक खास होटल तक छह घंटे की यात्रा करनी पड़ती है, नहीं तो भूखी रहती हैं.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
तान्या के इन बयानों का वीडियो क्लिप जैसे ही ऑनलाइन आया, इंटरनेट पर लोग जमकर मज़ाक बनाने लगे. कुछ ने लिखा,“किसी को इसे चुप कराना चाहिए.”
कुछ ने कहा,“ग्वालियर की सुनियो.”एक अन्य कमेंट में मजाक किया गया,“इतनी बकवास सुनने के बाद कैमरा भी अपना चेहरा मोड़ रहा है.”
तान्या की आलीशान लाइफस्टाइल
इससे पहले तान्या ने दावा किया था कि उनके 150 बॉडीगार्ड्स हैं और उनके घर में कपड़ों के लिए पूरा एक फ्लोर समर्पित है. उन्होंने यह भी बताया कि बिग बॉस के लिए उन्होंने 800 साड़ियाँ लाई हैं और पानी पीने के लिए सिल्वर बॉटल ले जाती हैं.शुरुआत में घरवालों को तान्या की बातें परेशान कर रही थीं, लेकिन अब वे इसे मज़ाक के रूप में ले रहे हैं और कभी-कभी तान्या पर चुटकियां भी कसते हैं.
FAQ – बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल
Q1. तान्या मित्तल कौन हैं?
तान्या मित्तल टीवी की कंटेस्टेंट, स्पिरिचुअल इनफ्लुएंसर और उद्यमी हैं. वह बिग बॉस 19 में नजर आ रही हैं.
Q2. तान्या मित्तल को इंटरनेट ने किस नाम से बुलाया?
इंटरनेट पर उन्हें मज़ाकिया अंदाज में ‘ग्वालियर की सुनियो’ कहा जाने लगा.
Q3. तान्या ने अपनी कॉफी की आदत के बारे में क्या बताया?
तान्या ने बताया कि वह ग्वालियर से आगरा जाती हैं, कॉफी को ठंडा रखने के लिए आईस बॉक्स साथ ले जाती हैं और ताजमहल के पीछे के गार्डन में बेंच पर बैठकर ही पीती हैं.
Q4. तान्या ने दिल्ली के लिए क्या किया?
उन्होंने कहा कि अगर उन्हें दाल खाने की इच्छा होती है, तो वह सुबह से भूखी रहती हैं, गुस्से में अपने स्टाफ को छुट्टी दे देती हैं, और ग्वालियर से फ्लाइट लेकर दिल्ली जाती हैं, दाल खाकर रात को वापस लौटती हैं.
Q5. उनकी लाइफस्टाइल कैसी है?
तान्या के अनुसार उनके पास 150 बॉडीगार्ड्स हैं, उनके घर में कपड़ों के लिए एक पूरा फ्लोर समर्पित है, उन्होंने बिग बॉस के लिए 800 साड़ियाँ लाईं हैं और पानी पीने के लिए सिल्वर बॉटल ले जाती हैं.
Q6. घरवालों की तान्या के बयानों पर प्रतिक्रिया क्या है?
शुरुआत में घरवालों को उनकी बातें परेशान कर रही थीं, लेकिन अब वे इसे मज़ाक में ले रहे हैं और कभी-कभी तान्या पर चुटकियां भी कसते हैं.
Q7. बिग बॉस 19 का थीम और नया ट्विस्ट क्या है?
इस साल का थीम ‘घरवालों की सरकार’ है. कंटेस्टेंट्स को फैसले लेने और उनके परिणाम भुगतने की पूरी स्वतंत्रता दी गई है. नया ट्विस्ट सीक्रेट रूम भी पेश किया गया है.
Bigg Boss 19 contestant Tanya Mittal | Bigg Boss 19 Tanya Mittal | social media influencer tanya mittal | tanya mittal family | tanya mittal education | tanya mittal business | Tanya Mittal net worth
Read More
Baseer Ali Gf : बसीर अली की गर्लफ्रेंड रह चुकी Samyuktha Hedge ने लगाया ये आरोप
National Film Awards: SRK को अवॉर्ड पहनाने में रानी ने दी मदद, फैंस बोले राहुल-टीना
OG release date: पवन कल्याण की 'दे कॉल हिम ओजी' रिलीज़ से पहले मुश्किलों में?