आखिर क्यों श्रावण महीने और खासकर सावन के सोमवार का इतना महत्व है?
हम आप शताब्दियों से, बल्कि सहस्त्र वर्षों से सावन के महीने की पवित्रता के बारे में सुनते पढ़ते आ रहे हैं पर क्या आप जानते हैं कि सावन मास में ऐसा क्या खास है जो इसे इतनी मान्यता मिलती है? शिवपुराण के अनुसार, श्रावण मास शिवजी के लिए सबसे प्रिय महीना है।