Shraddha Arya twins
ताजा खबर: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya), जिन्होंने कुंडली भाग्य में ‘प्रीता’ बनकर हर घर में अपनी खास पहचान बनाई, आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.एक्ट्रेस के ट्विन्स—एक बेटा और एक बेटी—एक साल के हो गए हैं, और इस मौके पर श्रद्धा ने आखिरकार अपने दोनों बच्चों का चेहरा दुनिया को दिखा दिया.श्रद्धा और उनके पति राहुल नागपाल ने हमेशा अपने बच्चों को मीडिया की लाइमलाइट से दूर रखा, लेकिन पहले जन्मदिन जैसी खास खुशी वे अकेले नहीं मनाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने खूबसूरत तस्वीरों के जरिए अपने फैन्स को भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनाया.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/siya-shaurya-123-2025-12-02-17-40-40.jpg)
Read More: ममूटी की क्राइम थ्रिलर ‘कलमकावल’ का जबरदस्त प्री-रिलीज़ टीज़र जारी
ट्विन्स सिया और शौर्या के पहले बर्थडे की खास झलक (Shraddha Arya twins)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/siya-shaurya19-2025-12-02-17-40-40.jpg)
श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर कई दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर कीं. दोनों बच्चों का नाम पहली बार सार्वजनिक किया गया— सिया और शौर्या.पहली तस्वीर में श्रद्धा पीच कलर की फ्रिल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. राहुल नागपाल पिंक सूट और व्हाइट शर्ट में अपनी पत्नी का पूरा कॉम्प्लीमेंट करते नजर आए. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि यह परिवार अपने खास दिन को पूरी शान और प्यार के साथ सेलिब्रेट कर रहा था.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/siya-shaurya-18-2025-12-02-17-40-40.jpg)
बच्चों के आउटफिट भी सबका ध्यान खींचने वाले थे—बेटा शौर्या ब्लू पैंट और पिंक शर्ट में काफी क्यूट लग रहा था.बेटी सिया ने मम्मी की तरह पिंक-ब्लू फ्लोरल ड्रेस पहनी थी, जो एक परफेक्ट जुड़वाँ क्षण बना रही थी.पूरी पार्टी का थीम पीच और रेनबो रखा गया था. कलरफुल बैलून आर्च, खूबसूरत केक और सजावट देखकर यह साफ था कि श्रद्धा और राहुल ने अपने बच्चों के लिए कुछ भी कम नहीं रखा.
Read More: कैसे बचपन की तकलीफों ने बोमन ईरानी को बनाया बॉलीवुड का ‘परफेक्शनिस्ट'
फैंस बोले—“बिल्कुल Xerox Copy!”
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/siya-shaurya-17-2025-12-02-17-40-40.jpg)
जैसे ही श्रद्धा ने तस्वीरें शेयर कीं, फैंस ने कमेंट सेक्शन को प्यार से भर दिया.एक यूजर ने लिखा— “सिया तो बिल्कुल श्रद्धा जैसी बेबी डॉल लग रही है.”दूसरे ने मजाक में लिखा—“लगता है भगवान ने Control C करके Control V कर दिया… दोनों ही आपकी कॉपी हैं!”वहीं कई फैन्स ने यह भी कहा कि अब जब श्रद्धा ने चेहरा दिखा दिया है, उन्हें बच्चों की और भी तस्वीरें और वीडियो चाहिए.
श्रद्धा की यादें और भावनाएँ
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/siya-shaurya-16-2025-12-02-17-40-40.jpg)
श्रद्धा ने अपने पोस्ट में लिखा—“सिया और शौर्या… हमारे नन्हें बवंडर… आज एक साल के हो गए.”इस लाइन से ही यह साफ झलकता है कि एक्ट्रेस अपने बच्चों के साथ किन्हीं मीठी-सी, मासूम-सी शरारतों में डूबी रहती हैं.तीन दिन पहले श्रद्धा ने वह खास तस्वीर भी शेयर की थी जो 29 नवंबर 2024 की है—जिस दिन पहली बार उन्होंने अपने ट्विन्स को गोद में लिया था. यह उनके जीवन की सबसे कीमती यादों में से एक है.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/siya-shaurya14-2025-12-02-17-40-39.jpg)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/siya-shaurya13-2025-12-02-17-40-39.jpg)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/siya-shaurya-12-2025-12-02-17-40-39.jpg)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/siya-shaurya1-2025-12-02-17-40-39.jpg)
Read More: ‘Avtaar 3’ से कट सकती है बॉलीवुड फिल्मों की कमाई – दिसंबर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा खतरा!
FAQ
1. श्रद्धा आर्या के बच्चों का पहला बर्थडे कब मनाया गया?
29 नवम्बर 2024 को जन्मे श्रद्धा आर्या के ट्विन्स ने इस साल अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया.
2. श्रद्धा आर्या के ट्विन्स के नाम क्या हैं?
उनके बेटे का नाम शौर्या और बेटी का नाम सिया है.
3. श्रद्धा ने बच्चों की पहली तस्वीरें क्यों देर से दिखाईं?
श्रद्धा और उनके पति राहुल नागपाल ने अब तक बच्चों को मीडिया लाइमलाइट से दूर रखा था. पहले बर्थडे पर उन्होंने पहली बार उनके चेहरे दिखाए.
4. बर्थडे पार्टी का थीम क्या था?
पार्टी का थीम पीच कलर था, जिसमें बैलून्स, रेनबो केक और फ्लोरल डेकोरेशन शामिल थे.
5. बर्थडे सेलिब्रेशन में श्रद्धा और राहुल ने क्या पहना?
श्रद्धा: पीच फ्रिल ड्रेस
राहुल: पिंक सूट + व्हाइट शर्ट
शौर्या: पिंक शर्ट + ब्लू पैंट
सिया: पिंक-ब्लू फ्लोरल फ्रॉक
Read More: भावुक शहबाज़ ने कहा—अमाल के जरिए मेरे सपने पूरे होंगे, उसे जिताओ
/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/shraddha-arya-2025-12-02-17-52-52.jpg)