sohail khan divorce reason

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा सजदेह का रिश्ता लंबे समय से सुर्खियों में रहा है. साल 2022 में दोनों का तलाक हो गया था, लेकिन सोहेल ने इस पर कभी खुलकर बात नहीं की. अब, एक इंटरव्यू में सोहेल खान ने अपने रिश्ते और 24 साल पुरानी शादी टूटने की असली वजह बताई.

लगातार झगड़े बने अलगाव की वजह

 Seema Khan

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोहेल खान ने कहा कि उनकी और सीमा की शादी में लगातार झगड़े होते रहते थे. उन्होंने कहा,
"मैंने सीमा के साथ 24 साल गुजारे हैं. वह एक खूबसूरत लड़की हैं, लेकिन कुछ बातें ऐसी रहीं जो हमारे बीच काम नहीं कर पाईं. यह सच्चाई है, लेकिन इससे हमारे equation में कोई फर्क नहीं पड़ता. वह एक बहुत अच्छी इंसान हैं और बच्चों की देखभाल करने वाली मां हैं."सोहेल ने आगे बताया कि उन्होंने और सीमा ने यह फैसला लिया कि वे भले ही पति-पत्नी न रहें, लेकिन बच्चों के लिए हमेशा साथ खड़े रहेंगे.

बच्चों के लिए लिया बड़ा फैसला

 Seema, Sohail Khan

सोहेल खान और सीमा के दो बेटे हैं – निर्वाण और योहान. सोहेल ने कहा कि जब पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती है, तो इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है.
"पति-पत्नी के बीच जो अहंकार होता है, वे समझते नहीं कि इससे बच्चों पर क्या असर हो रहा है. बच्चे परेशान होने लगते हैं. यही कारण है कि हमने सोचा कि हम अपनी अगली पीढ़ी को बिगाड़ना नहीं चाहते. बच्चों को एक disturbed जिंदगी नहीं दे सकते."सोहेल ने साफ कहा कि वे और सीमा हर साल बच्चों के साथ एक फैमिली वेकेशन पर जरूर जाएंगे. इस तरह दोनों, अपने-अपने तरीके से, बच्चों की परवरिश करेंगे.

कैसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी?

Sohail Khan

सोहेल खान और सीमा सजदेह की मुलाकात फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों ने परिवार और धर्म के बंधनों को दरकिनार करते हुए 1998 में शादी की. पहले आर्य समाज विवाह, फिर निकाह और उसके बाद कोर्ट मैरिज कर दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दिया.यह रिश्ता 24 साल तक चला, लेकिन अंत में 2022 में दोनों ने आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया.

सीमा पहले ही कर चुकी थीं खुलासा

Sohail Khan

सीमा सजदेह ने नेटफ्लिक्स के शो ‘Fabulous Lives of Bollywood Wives’ में अपने तलाक और रिश्ते की खटास के बारे में खुलकर बात की थी. लेकिन सोहेल खान ने अब पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी चुप्पी तोड़ी है.उन्होंने तलाक को लेकर कहा कि यह फैसला भले ही कठिन था, लेकिन बच्चों के भविष्य और खुशहाल जिंदगी को देखते हुए यही सही था.

FAQ

Sohail Khan Wife कौन हैं?

सोहेल खान की पत्नी का नाम सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) है. दोनों ने 1998 में शादी की थी और 2022 में उनका तलाक हो गया.

Sohail Khan की Movies और TV Shows कौन-कौन से हैं?

सोहेल खान ने कई फिल्मों में काम किया है और फिल्में डायरेक्ट भी की हैं.

  • Movies (Actor): प्यार किया तो डरना क्या, मैं ने दिल तुझको दिया, वीर, मैंने प्यार क्यों किया, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, ट्यूबलाइट, और जय हो.

  • Director: औज़ार, फ्रीक़ी चक्रा, जय हो, मैं ने दिल तुझको दिया.

  • TV Shows: सोहेल खान ‘Comedy Circus’ जैसे शोज़ में जज के तौर पर भी नजर आ चुके हैं.

Nirvaan Khan कौन हैं?

निर्वाण खान, सोहेल खान और सीमा सजदेह के बड़े बेटे हैं.

 Sohail Khan की Girlfriend कौन हैं?

सोहेल खान का नाम शादी से पहले कई एक्ट्रेसेज़ के साथ जोड़ा गया था, लेकिन उनकी पब्लिकली कन्फर्म्ड गर्लफ्रेंड के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

 Sohail Khan के Sons कौन-कौन हैं?

सोहेल खान के दो बेटे हैं:

  1. निर्वाण खान (बड़े बेटे)

  2. योहान खान (छोटे बेटे)

 Sohail Khan Cricketer हैं क्या?

 नहीं, सोहेल खान बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक खिलाड़ी सोहेल खान के नाम से जरूर हैं, जिनके कारण अक्सर कंफ्यूजन हो जाता है.

Sohail Khan की New Wife कौन हैं?

अभी तक सोहेल खान की दूसरी शादी की कोई खबर या कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आई है.

Sohail Khan के Brothers कौन-कौन हैं?

सोहेल खान के दो बड़े भाई हैं:

  • सलमान खान (बॉलीवुड सुपरस्टार)

  • अरबाज खान (एक्टर और प्रोड्यूसर)

Read More

Bigg Boss 19 Contestant: Salman Khan के शो बिग बॉस 19 में एंट्री करेंगे वर्ल्ड फेमस बॉक्सर Mike Tyson?

The Bengal Files Controversy: Saif-Kareena के बेटे के नाम पर उठा विवाद, Vivek Agnihotri बोले – "इरादा टारगेट करने का नहीं"

Gia Manek Marriage Photos: 'Saath Nibhaana Saathiya' की Gopi Bahu ने रचाई शादी, Varunn Jain संग फेरे लिए

Bhumika Chawla Birthday: Salman Khan संग ‘Tere Naam’ से मिली पहचान, आज भी दिलों में बसती हैं भूमिका चावला

Advertisment