Advertisment

Sohail Khan: बिना हेल्मेट के बाइक चलाने के लिए सोहेल खान ने मांगी माफी

ताजा खबर: Sohail Khan: मुंबई के बांद्रा में 17 लाख रुपये की बाइक बिना हेलमेट चलाते सोहेल खान का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद आलोचना के बीच उन्होंने माफ़ी मांगी.

New Update
sohail khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sohail Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के भाई और एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो (Sohail Khan Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. वीडियो में उन्हें मुंबई के बांद्रा इलाके में करीब 17 लाख रुपये की बाइक बिना हेलमेट चलाते देखा गया, जिस पर लोगों ने नाराज़गी जताई. बढ़ती आलोचना के बीच अब सोहेल खान ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर माफी मांगी और बताया कि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया की परेशानी होती है, जिसकी वजह से वह हेलमेट पहनने से बचते हैं.

Advertisment

Tanya Mittal First Advertisement: तान्या मित्तल ने एक्टिंग में रखा कदम, शेयर किया पहला ऐड

सोहेल खान ने की बाइकर्स से सेफ्टी को प्राथमिकता देने की अपील 

आपको बता दें कि सोहेल खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान शेयर करके इस मुद्दे पर बात की. यह मानते हुए कि उनके काम गलत थे, एक्टर ने दूसरे बाइकर्स से सेफ्टी को प्राथमिकता देने की अपील की. उन्होंने कहा, "मैं सभी बाइक चलाने वालों से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि कृपया हेलमेट पहनें. मैं कभी-कभी हेलमेट पहनने से बचता हूं क्योंकि मुझे घुटन महसूस होती है, लेकिन यह हेलमेट न पहनने का कोई बहाना नहीं है. बचपन से ही राइडिंग मेरा पैशन रहा है. यह BMX साइकिल से शुरू हुआ था, और अब मैं बाइक चलाता हूं. मैं ज़्यादातर देर रात को राइड करता हूं जब ज़्यादा ट्रैफिक नहीं होता, ताकि रिस्क कम हो, वह भी धीमी स्पीड से और मेरी कार मेरे पीछे-पीछे चलती है."

Dhurandhar: Randeep Hooda ने की रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ

सोहेल खान ने ट्रैफिक अधिकारियों से मांगी माफी (Sohail Khan Apologises For Not Wearing Helmet)

Sohail Khan

वहीं अपनी बात को जारी रखते हुए सोहेल खान ने साथी राइडर्स और ट्रैफिक अधिकारियों दोनों को भरोसा दिलाया कि वह आगे से नियमों का पालन करने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, “मैं साथी राइडर्स को भरोसा दिलाता हूं कि मैं अपने क्लॉस्ट्रोफोबिया को दूर करने और हेलमेट पहनने की पूरी कोशिश करूंगा, इसलिए कृपया मेरा साथ दें. ट्रैफिक अधिकारियों से मैं दिल से माफी मांगता हूं, और मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि मैं अब से सभी नियमों का पालन करूंगा. मैं सभी राइडर्स को सलाम करता हूं जो असुविधा के बावजूद हर समय हेलमेट पहनते हैं क्योंकि यह हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी है. पछताने से बेहतर है सुरक्षित रहना. एक बार फिर, मुझे सच में बहुत अफ़सोस है.”

Radhika Apte: राधिका आप्टे ने रोमांटिक फिल्मों में महिलाओं की गलत छवि पर साधा निशाना

सोहेल खान की पर्सनल लाइफ

sohail khan

पर्सनल लाइफ की बात करें तो सोहेल खान की शादी पहले फैशन डिज़ाइनर सीमा सजदेह से हुई थी. कपल ने 1998 में शादी की थी और 24 साल की शादी के बाद उन्होंने अलग होने की घोषणा की और 2022 में उनका आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया. वे अपने दो बेटों, निर्वाण और योहान की मिलकर परवरिश कर रहे हैं.

सोहेल खान की प्रोफेशनल लाइफ

sohail khan

प्रोफेशनल  लाइफ की बात करें तो सोहेल खान एक भारतीय एक्टर और प्रोड्यूसर हैं जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में काम करते हैं. वह एक्टर सलमान खान और अरबाज़ खान के छोटे भाई हैं. सोहेल अपने बैनर, सोहेल खान प्रोडक्शंस के तहत फिल्में भी प्रोड्यूस करते हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. सोहेल खान क्यों चर्चा में आए? (Why did Sohail Khan make headlines?)

सोहेल खान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह मुंबई के बांद्रा इलाके में बिना हेलमेट बाइक चलाते नजर आए.

Q2. सोहेल खान किस तरह की बाइक चला रहे थे? (What bike was Sohail Khan riding?)

वह करीब 17 लाख रुपये की महंगी बाइक चला रहे थे, जिस वजह से मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया.

Q3. लोगों की प्रतिक्रिया क्या रही? (How did people react to the video?)

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर सोहेल खान की आलोचना की.

Q4. सोहेल खान ने इस पर क्या सफाई दी? (Did Sohail Khan respond to the criticism?)

सोहेल खान ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर माफी मांगी और कहा कि उन्हें कभी-कभी क्लॉस्ट्रोफोबिया महसूस होता है.

Q5. क्लॉस्ट्रोफोबिया का हेलमेट से क्या संबंध है? (What reason did Sohail Khan give for not wearing a helmet?)

सोहेल खान के मुताबिक हेलमेट पहनने से उन्हें घबराहट और असहजता महसूस होती है, इसलिए वह हेलमेट नहीं पहनते.

Tags : Sohail Khan | sohail khan divorce reason | sohail khan kids | Sohail Khan wife seema khan

Advertisment
Latest Stories