Sonakshi Zaheer love story

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)और एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal)ने अपनी प्रेम कहानी को शादी तक पहुँचाने में आठ साल का लंबा सफर तय किया है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भले ही परफेक्ट कपल की तरह दिखती हों, लेकिन इस रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए. हाल ही में सोहा अली खान के पॉडकास्ट में सोनाक्षी ने पहली बार खुलकर बताया कि उनका रिश्ता हमेशा आसान नहीं था, बल्कि एक वक्त ऐसा आया जब दोनों एक-दूसरे के “बाल खींचने को तैयार” थे.

Read More: Shehnaaz Gill ने फिल्मों में अपनी जर्नी पर खोला दिल, कहा– “मैं फिल्मों में सिर्फ एक प्रॉप...."

तीन साल बाद रिश्ते में आया तूफान (Sonakshi Zaheer relationship)

Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal

सोनाक्षी (Sonakshi Sinha marriage) ने बताया कि रिलेशनशिप के शुरुआती तीन साल बेहद खूबसूरत थे, लेकिन उसके बाद एक ऐसा दौर आया जिसे उन्होंने “थ्री-इयर इच” कहा. वह बोलीं—“हमारा एक ऐसा फेज आया जब चाहे हम कितना भी समझाने की कोशिश करें, एक-दूसरे की बात समझ ही नहीं पाते थे. इतनी लड़ाई होती थी कि लगता था जैसे बस बाल नोच लेंगे.”दोनों के बीच बार-बार गलतफहमियां पैदा होने लगी थीं. बात छोटी हो या बड़ी—हर चीज लड़ाई की वजह बन जाती. लेकिन इस तनाव के बावजूद दोनों को अपने रिश्ते पर भरोसा था और वे इसे बचाना चाहते थे.

Read More: धुरंधर खत्म, अब शुरू होगी ‘रिवेंज’—सीक्वल की रिलीज डेट का खुलासा

जहीर ने सुझाई कपल्स थेरेपी (Sonakshi Zaheer love story)

Sonakshi Sinha

सोनाक्षी ने बताया कि इस मुश्किल समय में जहीर इकबाल ने कपल्स थेरेपी का सुझाव दिया. शुरुआत में उन्हें यह आइडिया अजीब लगा, लेकिन बाद में वह इसके लिए तैयार हो गईं क्योंकि दोनों रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते थे.थेरैपी शुरू होते ही दोनों को समझ आया कि वे गलतफहमियों को बढ़ावा दे रहे थे. सोनाक्षी बोलीं—“सिर्फ दो सेशन के बाद ही हमारा रिश्ता पटरी पर लौट आया. हमें समझ आया कि कई बार सामने वाले की बात का मतलब वह नहीं होता जो हम समझ लेते हैं.”थेरैपी ने दोनों को एक-दूसरे की भावनाओं, सोच और व्यवहार को गहराई से समझने में मदद की.

पहली मुलाकात से प्यार तक

Sonakshi Sinha

सोनाक्षी ने अपनी लव स्टोरी का प्यारा किस्सा भी साझा किया.उन्होंने बताया कि पहली बार उनकी मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी. कुछ ही हफ्तों में दोस्ती प्यार में बदल गई.सोनाक्षी हँसते हुए बोलीं—“मैंने तो मिलने के एक हफ्ते बाद ही जहीर को ‘आई लव यू’ कह दिया था. उन्होंने मुझे पागल समझा!”

गुप्त डेटिंग से शादी तक का सफर

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal's relationship timeline – OTTplay

सात साल तक डेटिंग के बाद दोनों ने 23 जून 2024 को अपने घर पर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत सिविल सेरेमनी में शादी की. इसके बाद एक शानदार रिसेप्शन भी हुआ जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए.हालांकि यह इंटरफेथ शादी थी, इसलिए शुरुआत में उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. मगर सोनाक्षी ने साफ कहा—“प्यार हमेशा जीतता है. मैंने उसी शख्स से शादी की जिससे मैं प्यार करती हूं.”

Read More: टॉप 3 की रेस से बाहर होंगी तान्या? लेटेस्ट रिपोर्ट ने मचाया तूफ़ान!.

FAQ 

Q1. सोनाक्षी–जहीर को कपल्स थेरेपी की जरूरत क्यों पड़ी?

रिश्ते के तीसरे साल में दोनों के बीच लगातार गलतफहमियां और झगड़े बढ़ गए थे.

Q2. थेरेपी से क्या फायदा हुआ?

सिर्फ दो सेशन में ही दोनों एक-दूसरे को बेहतर समझने लगे और रिश्ता सुधर गया.

Q3. दोनों की मुलाकात कैसे हुई थी?

सलमान खान की एक पार्टी में पहली बार मिले थे.

Q4. सोनाक्षी ने ‘आई लव यू’ पहले कब कहा?

मिलने के सिर्फ एक हफ्ते बाद.

Q5. शादी कब हुई?

23 जून 2024 को सिविल सेरेमनी में.

Read More: Dharmendra के 90वें जन्मदिन पर देओल परिवार का खास फैसला, खंडाला फार्महाउस के दरवाज़े फैंस के लिए खुलेंगे?

Advertisment