सोनू निगम ने लॉन्च की गीतकार श्री बसंत चौधरी की कविता पुस्तक ‘चाहतों के साये में’
पिछली शाम को जेड मैरियट, जुहू में प्रतिष्ठित कवि और गीतकार श्री बसंत चौधरी की कविता की पुस्तक ' चाहतों के साये – इन द शैडो ऑफ़ डिजायर्स' शीर्षक और अनावरण हुआ। म्यूजिक मास्टरो सोनू निगम ने पुरस्कार विजेता गीतकार समीर के साथ पुस्तक का अनावरण किया। <