लॉकडाऊन में गरीब मज़दूरों का मसीहा बना है ये अभिनेता, अब इस शहर में सोनू सूद की मूर्ति बनाने की हो रही है तैयारी
इस शहर में बनने जा रही है अभिनेता सोनू सूद की मूर्ति अंधेरी रातों में, सुनसान राहों पर एक मसीहा निकलता है…..और इस वक्त इस गाने की पंक्तियों को पूरी तरह सार्थक कर रहे हैं अभिनेता सोनू सूद जो इस वक्त गरीब बेसहारा मज़दूरों के लिए वाकई किसी मसीहे से कम नहीं