लॉकडाऊन में गरीब मज़दूरों का मसीहा बना है ये अभिनेता, अब इस शहर में सोनू सूद की मूर्ति बनाने की हो रही है तैयारी By Pooja Chowdhary 25 May 2020 | एडिट 25 May 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर इस शहर में बनने जा रही है अभिनेता सोनू सूद की मूर्ति अंधेरी रातों में, सुनसान राहों पर एक मसीहा निकलता है…..और इस वक्त इस गाने की पंक्तियों को पूरी तरह सार्थक कर रहे हैं अभिनेता सोनू सूद जो इस वक्त गरीब बेसहारा मज़दूरों के लिए वाकई किसी मसीहे से कम नहीं हैं। इसी दरियादिली से खुश होकर अब एक शहर में सोनू सूद की मूर्ति बनाने की तैयारी चल रही है। चलिए विस्तार से बताते हैं कि मामला आखिर है क्या। ज़रुरतमंद मज़दूरों की हर तरफ से मदद कर रहे हैं सोनू सूद दरअसल, लॉकडाऊन के इस वक्त में एक वर्ग सबसे ज्यादा तकलीफ में है। वो हैं मज़दूर। जो रोज़ी रोटी की तलाश में अपने गावों से हज़ारों मील दूर शहर में आए थे। लेकिन लॉकडाऊन में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। काम धंधा है नहीं...सो कमाई भी ठप है। लिहाज़ा भूख की चिंता सताई तो अपने अपने घर जाने के लिए छटपटा रहे हैं लेकिन ट्रेन, बसें सब कुछ बंद हैं जाए तो जाएं कैसे। ऐसे में सोनू सूद इन मजदूरों को इनकी मंजिल यानि इनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। और उनके इस नेक काम की तारीफ हर कोई कर रहा है। मज़दूरों को घर भेज रहे हैं सोनू सूद अभिनेता ने अपने कंधों पर इन मज़दूरों को इनके घरों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। सरकार से परमिशन लेकर उन्होने बसों का इंतज़ाम किया है। और उन बसों के ज़रिए जो भी मजदूर या छात्र अपने घर से दूर मुंबई में फंसा है उसे उसकी मंज़िल तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं लोग भी सामने से आकर सोनू से मदद मांग रहे हैं। और अभिनेता भी किसी को निराश नहीं कर रहे। हर किसी की मदद के लिए वो आगे आ रहे हैं। उनकी इस पहल की तारीफ हर कोई कर रहा है। और अब ख़बर आई है कि उनके इन्ही नेक कामों को देखते हुए एक शहर में सोनू सूद की मूर्ति बनवाने की तैयारी चल रही है। बिहार के इस शहर में बन सकती है मूर्ति दरअसल, एक ट्वीट इस वक्त वायरल हो रहा है जो सोनू सूद को टैग करते हुए किया गया है। जिसमें लिखा है - बिहार के जिले सिवान में लोग आपकी मूर्ति बनवाने की तैयारी में हैं। सलाम सर बहुत-बहुत प्यार आपको।' जैसे ही ये ख़बर सामने आई तो इसे वायरल होते देर ना लगी। वहीं इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने फिर से सभी का दिल जीत लिया। उन्होने लिखा - भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद करना।' बस अब सोनू सूद के इस ट्वीट पर उनके फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। और पढ़ेंः एक्टर सोनू सूद से एक स्टूडेंट ने ट्विटर पर मांगी मदद, तो एक्टर ने फौरन किया रिप्लाई..खूब हो रही है तारीफ #bollywood news in hindi #actor sonu sood #Sonu Sood News #mayapuri #bollywood latest updates #Mayapuri Magazine #मायापुरी #Sonu Sood Helps Migrant Workers #Sonu Sood Films #Sonu Sood Ki Murti #Sonu Sood Statue #Sonu Sood Statue in Siwan of Bihar #सोनू की ख़बरें #सोनू सदू #सोनू सूद की मूर्ति #सोनू सूद की मूर्ति बनाने की तैयारी #सौनू सूद की बिहार में बनेगी मूर्ति हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article