sreeleela movies
ताजा खबर: अभिनेत्री श्रीलीला (Sreeleela) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे AI-जेनरेटेड आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील की है कि वे ऐसे कंटेंट को न तो देखें और न ही उसे बढ़ावा दें, क्योंकि यह महिलाओं की इज्जत और गरिमा पर सीधा हमला है. अभिनेत्री ने साफ कहा कि तकनीक का गलत इस्तेमाल समाज के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
/mayapuri/media/post_attachments/h-upload/2024/05/29/1093362-sreeleela-362605.webp)
श्रीलीला (Sreeleela AI controversy) ने बुधवार को अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मैं हाथ जोड़कर हर सोशल मीडिया यूज़र से अपील करती हूं कि AI (AI generated content) से बनाए गए इस तरह के बेतुके और आपत्तिजनक कंटेंट का समर्थन न करें. दुनिया की हर लड़की किसी की बेटी, पोती, बहन, दोस्त या सहकर्मी होती है, भले ही वह कला को अपना पेशा क्यों न चुने.”
Read More: हर किरदार में जान फूंकने वाली कलाकार,ऋचा चड्ढा की कहानी, हुनर और पहचान
“टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल और दुरुपयोग अलग चीजें हैं” (Sreeleela statement)
— Sreeleela (@sreeleela14) December 17, 2025
अभिनेत्री (Sreeleela X post) ने इस बात पर जोर दिया कि तकनीक का उद्देश्य जिंदगी को आसान बनाना है, न कि उसे और ज्यादा जटिल और डरावना बनाना. उन्होंने लिखा, “मेरी नजर में तकनीक का इस्तेमाल और दुरुपयोग दो बिल्कुल अलग बातें हैं. टेक्नोलॉजी का विकास जीवन को सरल बनाने के लिए होना चाहिए, न कि इसे बिगाड़ने के लिए.”श्रीलीला ने यह भी कहा कि कुछ लोग जानबूझकर तकनीक का गलत फायदा उठाकर ऐसा कंटेंट बना रहे हैं, जो न सिर्फ आपत्तिजनक है बल्कि मानसिक रूप से भी काफी नुकसानदायक है.
व्यस्तता के कारण नहीं थी जानकारी
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/Sreeleela-reflects-on-fan-support-amid-rising-620-638047.jpg)
24 वर्षीय अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल की वजह से वह सोशल मीडिया पर चल रही इन गतिविधियों से अनजान थीं. उन्होंने कहा, “मेरे व्यस्त कार्यक्रम की वजह से मुझे ऑनलाइन हो रही कई चीजों की जानकारी नहीं थी. मैं अपने शुभचिंतकों का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे इस बारे में बताया.”उन्होंने आगे कहा कि वह आमतौर पर ऐसी बातों को हल्के में लेकर अपनी दुनिया में जीती हैं, लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर और परेशान करने वाला है.
Read More: Arshad Warsi ने दी ‘Asur 3’ की बड़ी अपडेट, जल्द शुरू होगी तीसरे सीजन की शूटिंग
कानूनी कार्रवाई का संकेत
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Sreeleela-42-663129.jpg)
श्रीलीला ने अपने पोस्ट के अंत में यह भी संकेत दिया कि उन्होंने इस मामले में कानूनी मदद लेने का फैसला किया है. उन्होंने लिखा, “गरिमा और सम्मान के साथ, और अपने दर्शकों पर भरोसा रखते हुए, मैं आप सबसे अनुरोध करती हूं कि हमारे साथ खड़े रहें. अब इस मामले को संबंधित अथॉरिटीज़ संभालेंगी.”उनके इस बयान से साफ है कि अभिनेत्री इस मुद्दे को हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा सकता है.
वर्कफ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-202549719073368853000-714098.webp)
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रीलीला हाल ही में भानु बोगावरापु के निर्देशन में बनी तेलुगु एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘मास जातारा’ में रवि तेजा के साथ नजर आई थीं. इसके अलावा वह निर्देशक अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म में कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) के साथ काम करती दिखाई देंगी.
Read More: वॉर 2 से Housefull 5 तक, जब बॉलीवुड सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरे
FAQ
Q1. श्रीलीला किस मुद्दे को लेकर चर्चा में हैं?
Ans: श्रीलीला ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे AI-जनरेटेड आपत्तिजनक कंटेंट के खिलाफ आवाज उठाई है.
Q2. श्रीलीला ने सोशल मीडिया यूज़र्स से क्या अपील की है?
Ans: उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे AI-जनरेटेड कंटेंट को न देखें और न ही उसका समर्थन करें.
Q3. श्रीलीला ने AI कंटेंट को लेकर क्या कहा?
Ans: उन्होंने इसे महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला और “गहराई से परेशान करने वाला” बताया है.
Q4. क्या श्रीलीला इस कंटेंट से पहले अनजान थीं?
Ans: हां, अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण वह इस AI-जनरेटेड कंटेंट के बारे में पहले अनजान थीं.
Q5. श्रीलीला ने टेक्नोलॉजी को लेकर क्या टिप्पणी की?
Ans: उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का उद्देश्य जीवन को आसान बनाना है, न कि उसका दुरुपयोग करना.
ead More: Anant Ambani संग Messi पहुंचे वनतारा, हनुमान जी की पूजा कर जीता फैन्स का दिल
/mayapuri/media/media_files/2025/12/18/ai-shrilila-2025-12-18-11-35-54.jpg)