Suhana Khan Birthday: बॉलीवुड में पहचान बनाने को तैयार किंग खान की बेटी
ताजा खबर: हर साल 22 मई को जब बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपना जन्मदिन मनाती हैं, तब सोशल मीडिया से लेकर फैंस के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को
ताजा खबर: हर साल 22 मई को जब बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपना जन्मदिन मनाती हैं, तब सोशल मीडिया से लेकर फैंस के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. अपनी मासूमियत, खूबसूरती और अभिनय के प्रति जुनून के कारण सुहाना आज युवाओं की प्रेरणा बन चुकी हैं. इस खास मौके पर जानते हैं सुहाना खान के जीवन, संघर्ष, करियर और उनके बॉलीवुड डेब्यू तक की दिलचस्प कहानी.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202403/srk-family-dinner-280540556-16x9_0-792035.jpg?VersionId=uAAympLDPg5SUndm5ISqYZIR4rQPXVmj&size=690:388)
सुहाना खान का जन्म 22 मई 2000 को मुंबई में हुआ था. वे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान की बेटी हैं. सुहाना का पालन-पोषण एक ऐसे माहौल में हुआ जहाँ कला, संस्कृति और रचनात्मकता हर कदम पर दिखाई देती है. शाहरुख जहां अभिनय की दुनिया के बादशाह हैं, वहीं गौरी खान भी अपने क्षेत्र में जानी-मानी डिजाइनर हैं.सुहाना के दो भाई हैं – बड़े भाई आर्यन खान, जो फिल्म निर्देशन में रुचि रखते हैं और छोटे भाई अबराम खान, जो शाहरुख की तरह ही बेहद लोकप्रिय हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/Suhana-Khan-18-778440.jpg?impolicy=Medium_Widthonly&w=1280&h=900)
सुहाना खान की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' से हुई. स्कूली दिनों से ही उन्हें डांस, थिएटर और परफॉर्मिंग आर्ट्स में गहरी रुचि थी. उन्होंने स्कूल में कई नाटकों और प्रस्तुतियों में भाग लिया. उनके अभिनय कौशल को पहली बार तब नोटिस किया गया जब उन्होंने स्कूल प्ले 'रोमियो एंड जूलियट' में शानदार परफॉर्मेंस दी.इसके बाद सुहाना ने लंदन के 'Ardingly College' से ग्रेजुएशन किया और फिर न्यूयॉर्क के 'Tisch School of the Arts (NYU)' में एक्टिंग की पढ़ाई की. उन्होंने थिएटर की बारीकियों को समझा और कई शॉर्ट फिल्मों में अभिनय किया.
/mayapuri/media/post_attachments/vi/nxbnph2Sau4/maxresdefault-216041.jpg)
सुहाना ने साल 2019 में एक शॉर्ट फिल्म “The Grey Part of Blue” से अपनी अभिनय यात्रा की शुरुआत की. इस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार को बेहद संवेदनशीलता और गहराई के साथ निभाया, जिससे उनके टैलेंट की झलक मिली. फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिली और फैंस ने सुहाना को बॉलीवुड की अगली बड़ी स्टार के रूप में देखना शुरू कर दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202205/the_archies_film-sixteen_nine-364688.jpg?size=948:533)
साल 2023 में सुहाना खान ने बहुप्रतीक्षित फिल्म “The Archies” से बॉलीवुड में अपनी औपचारिक एंट्री की. यह फिल्म जोया अख्तर के निर्देशन में बनी और नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इस फिल्म में सुहाना ने वेरोनिका लॉज का किरदार निभाया और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला.हालाँकि फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन सुहाना के आत्मविश्वास और ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ हर किसी ने की. उनके अभिनय में निखार और संवाद अदायगी को लेकर काफी सकारात्मक टिप्पणियाँ आईं.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/Suhana-Khan-16-471133.jpg?impolicy=Medium_Widthonly&w=1280&h=900)
सुहाना खान सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और वे नियमित रूप से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें साझा करती हैं. उनका स्टाइल, ग्लैमर और सादगी – तीनों का अनूठा संगम उनकी लोकप्रियता का कारण है.वे अक्सर अपने दोस्तों के साथ घूमने, फैशन फोटोशूट्स और फैमिली मोमेंट्स को शेयर करती हैं, जिससे उनकी एक खास फैन फॉलोइंग बन गई है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/Suhana-Khan-15-253405.jpg?impolicy=Medium_Widthonly&w=1280&h=900)
शाहरुख खान की बेटी होने के कारण सुहाना अक्सर मीडिया और सोशल मीडिया की नज़रों में रहती हैं. कई बार उन्हें नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के नाम पर ट्रोल भी किया गया, लेकिन उन्होंने इन सारी बातों को नजरअंदाज करते हुए अपने काम पर फोकस किया.उन्होंने एक बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था, "मैं गर्व से ब्राउन हूं और मुझे खुद पर शर्म करने की कोई वजह नहीं है." सुहाना का ये आत्मविश्वास उनकी मजबूत मानसिकता और सामाजिक मुद्दों पर स्पष्ट सोच को दर्शाता है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/Suhana-Khan-14-818649.jpg?impolicy=Medium_Widthonly&w=1280&h=900)
सुहाना खान का फैशन सेंस भी हमेशा चर्चा में रहता है. वे कई बार इंटरनेशनल फैशन शोज़ में नजर आ चुकी हैं. वे ब्रांड्स की फेवरेट बनती जा रही हैं और भविष्य में उन्हें कई बड़े विज्ञापन अभियानों में देखने की संभावना है.उनका लुक ग्लैमरस और क्लासी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जिससे वे नई जनरेशन की स्टाइल आइकॉन बन चुकी हैं.सुहाना खान कई बड़े ब्रांडों का ब्रांड एंबेसडर बनी हैं, जिनमें शामिल हैं:सुहाना खान को मेबेलिन न्यूयॉर्क का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, जो एक प्रसिद्ध ब्यूटी ब्रांड है. सुहाना खान को ईशा अंबानी द्वारा लॉन्च किए गए लग्जरी ब्यूटी ब्रांड तीरा का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है. सुहाना खान को लक्स का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, जो एक प्रसिद्ध साबुन ब्रांड है. सुहाना खान को वीवो वाई-सीरीज स्मार्टफोन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/Aishwarya-Rai-4-1-294099.jpg?impolicy=Medium_Widthonly&w=1280&h=900)
सुहाना खान के इंस्टाग्राम पर करीब 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह अपने नियमित पोस्ट के जरिए लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं. सुहाना खान की कुल संपत्ति की बात करें तो अभिनेत्री के पास 82 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास अलीबाग में 12.91 करोड़ रुपये और 9.50 करो
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/Suhana-Khan-13-499661.jpg?impolicy=Medium_Widthonly&w=1280&h=900)
फिलहाल, सुहाना खान अपनी आने वाली फिल्म किंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वह अपने पिता शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी.
क्या Salman khan बनेंगे नए 'KBC होस्ट? Amitabh Bachchan की जगह चर्चा में भाईजान
Prabhas की 'Spirit' से Deepika Padukone आउट? Sandeep Reddy Vanga की नाराज़गी बनी वजह!
Nitanshi Goel की कान्स 2025 में शानदार एंट्री – भारतीय सिनेमा की नारी शक्ति को दी खास श्रद्धांजलि