Sunita Rajwar Panchayat
ताजा खबर: टीवी और वेब सीरीज़ की जानी-मानी अदाकारा सुनिता राजवार इन दिनों वेब शो ‘पंचायत’ सीजन 4 में अपने किरदार क्रांति देवी के लिए खूब सुर्खियाँ बटोर रही हैं. एक ओर जहां दर्शक उनके अभिनय की तारीफ कर रहे हैं, वहीं एक विवादित दृश्य को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर भारी आलोचना और गालियाँ भी मिल रही हैं. इसके बावजूद सुनिता राजवार इन नकारात्मक प्रतिक्रियाओं को अपनी सफलता की निशानी मान रही हैं.
क्रांति देवी के डायलॉग से मचा बवाल
हाल ही में लखनऊ की यात्रा पर पहुंचीं सुनिता ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि शो के एक सीन के कारण उन्हें बहुत निंदा झेलनी पड़ी. इस सीन में उनका किरदार 'क्रांति देवी' गर्भवती 'खुशबू' (अभिनेत्री त्रिप्ती साहू) पर तीखा कमेंट करती है, जिसे लेकर दर्शक खासे नाराज़ हो गए.सुनिता कहती हैं, "मुझे लोग बहुत बुरी-बुरी गालियां दे रहे हैं. इंस्टाग्राम इनबॉक्स गालियों से भरा हुआ है. कोई कोस रहा है, कोई बद्दुआ दे रहा है. लेकिन मुझे इससे आत्मविश्वास मिला है कि मैंने अपना किरदार प्रभावी ढंग से निभाया."सुनिता बताती हैं कि उनके पति भी इन नकारात्मक टिप्पणियों को पढ़ते हुए हँसते हैं. वह कहती हैं, "हमें लोगों की मासूमियत पर हंसी आती है कि वो जानते हुए भी कि यह सब एक शो है, इतनी भावनाएं उसमें डाल देते हैं. मैं तो सोच रही हूं कि इन टिप्पणियों पर एक मजेदार रील बनाऊं. मेरे लिए ये गालियां किसी मेडल से कम नहीं हैं."
'गुल्लक' की 'बिट्टू की मम्मी' से 'क्रांति देवी' तक का सफर
गौरतलब है कि सुनिता राजवार को वेब सीरीज़ 'गुल्लक' में 'बिट्टू की मम्मी' के किरदार के लिए भी खूब सराहा गया था. पर अब वही दर्शक ‘पंचायत’ में उनके नकारात्मक रोल को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं. वह बताती हैं, "‘गुल्लक’ में लोगों ने मुझे प्यारी-पड़ोसन कहा और यहां मुझे विलेन का तमगा मिल रहा है. दोनों अनुभव मेरे लिए बहुत कीमती हैं."मुंबई में 25 साल पूरे कर चुकी सुनिता अब अभिनय में नई चुनौती स्वीकार कर रही हैं. वह कहती हैं, "अब मेरा असली संघर्ष है – अपने किरदारों को अलग तरह से पेश करना. 'बिट्टू की मम्मी' या 'क्रांति देवी' जैसे किरदार अगर बार-बार आएं तो भी उन्हें एक अलग रंग देना ज़रूरी है."
इंडी फिल्मों में भी कर रही हैं प्रयोग
सुनिता ने यह भी खुलासा किया कि वह तीन इंडी फिल्मों और एक स्टूडेंट फिल्म में काम कर चुकी हैं, जिनमें वह एकदम अलग भूमिकाएं निभा रही हैं. "एक फिल्म में तो मैं लीड रोल निभा रही हूं. इस तरह के प्रोजेक्ट्स बहुत सुकून देते हैं."हालांकि उनकी अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘संतोष’ भारत में रिलीज नहीं हो पाएगी क्योंकि उस पर बैन लगा दिया गया है, लेकिन वह चाहती हैं कि दर्शक उन्हें एक नए रूप में देखें.
Sunita Rajwar,Sunita Rajwar actor,Sunita Rajwar Gullak,Sunita Rajwar Panchayat,Sunita Rajwar Panchayat 4,Panchayat 4
Read More
Ronit Roy:"बेबो का फोन आया..." Saif Ali Khan की सुरक्षा में उतरे रोनित रॉय का बड़ा खुलासा
Patralekha Pregnant:पत्रलेखा ने प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, Rajkumar Rao की तारीफ में कही ये बात