Advertisment

TV Actresses Negative Roles:टीवी की इन अभिनेत्रियों ने विलेन बनकर जीता दर्शकों का दिल, निगेटिव रोल से बनाई खास पहचान

ताजा खबर: टीवी सीरियल्स में जब भी किसी विलेन की बात होती है, तो कई दमदार और यादगार चेहरे सामने आ जाते हैं. नायक-नायिका की कहानी को जितनी दिलचस्पी से दिखाया जाता है

New Update
TV Actresses Negative Roles
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: टीवी सीरियल्स में जब भी किसी विलेन की बात होती है, तो कई दमदार और यादगार चेहरे सामने आ जाते हैं. नायक-नायिका की कहानी को जितनी दिलचस्पी से दिखाया जाता है, उतनी ही ताकतवर भूमिका होती है उस किरदार की, जो उनकी राह में रोड़े अटकाता है. कई बार ये निगेटिव कैरेक्टर दर्शकों के दिलों में इतनी गहराई से बस जाते हैं कि उनकी लोकप्रियता लीड रोल निभाने वाले सितारों से भी ज्यादा हो जाती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही टेलीविजन एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने निगेटिव किरदार निभाकर खूब नाम कमाया.

1. Sudha Chandran

Sudha Chandran

टीवी की दुनिया की जानी-मानी अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने अपने अभिनय से हर किरदार में जान डाल दी है. उन्होंने 'कहीं किसी रोज' में रमोला सिकंद के रूप में एक ऐसा विलेन किरदार निभाया जिसे आज भी लोग याद करते हैं. उनकी दमदार डायलॉग डिलीवरी, अनोखी स्टाइल और खलनायकी ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. भरतनाट्यम डांसर होने के साथ-साथ सुधा ने साउथ इंडियन सिनेमा में भी खूब काम किया है.

2. Amrapali Gupta

 Indian television actress

'कुबूल है' (Qabool hai) और 'बहू बेगम' (Nahu Begam) जैसे शोज़ में नजर आने वाली आम्रपाली गुप्ता ने भी विलेन के रूप में दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी. उनकी आंखों की अदाओं और तीखी बातों से उनका कैरेक्टर और भी ज्यादा प्रभावशाली बनता है. आम्रपाली की अदाकारी ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री की मशहूर खलनायिकाओं की लिस्ट में ला खड़ा किया.

3. Anita Hassanandani Reddy

Anita Hassanandani Reddy

'ये हैं मोहब्बतें' (Yeh Hai Mohabbatein) में शगुन के किरदार में अनीता हसनंदानी ने निगेटिव रोल को ग्लैमर का तड़का लगाया. उनकी परफॉर्मेंस ने यह साबित कर दिया कि एक ग्रे शेड वाला किरदार भी दर्शकों का फेवरेट बन सकता है. अनीता ने टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है और वे अपने फैशनेबल अंदाज के लिए जानी जाती हैं.

4. Kamya Punjabi

Kamya Punjabi

काम्या पंजाबी का नाम भी टीवी की मशहूर विलेन अभिनेत्रियों में गिना जाता है. उन्होंने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' ('Banoo Main Teri Dulhan'), 'रेत' और 'अस्तित्व... एक प्रेम कहानी' जैसे सीरियल्स में जबरदस्त निगेटिव किरदार निभाए. अपने सशक्त अभिनय और तीखी डायलॉग डिलीवरी के लिए वे आज भी याद की जाती हैं. काम्या एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं.

5. Urvashi Dholakia

Urvashi Dholakia

जब भी टीवी की सबसे मशहूर विलेन का नाम लिया जाता है, तो 'कोमोलिका' सबसे ऊपर आती हैं. 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagii Kay) में उर्वशी ढोलकिया द्वारा निभाया गया कोमोलिका का किरदार न सिर्फ फैंस का फेवरेट बना, बल्कि पॉप कल्चर का हिस्सा भी. उर्वशी ने साबित कर दिया कि निगेटिव किरदार निभाना भी एक बड़ा चैलेंज होता है, और उसे बखूबी निभाकर भी दर्शकों का दिल जीता जा सकता है.

TV Actresses Negative Roles | Entertainment News | entertainment news in hindi | latest entertainment news

Read More

Ronit Roy:"बेबो का फोन आया..." Saif Ali Khan की सुरक्षा में उतरे रोनित रॉय का बड़ा खुलासा

Patralekha Pregnant:पत्रलेखा ने प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, Rajkumar Rao की तारीफ में कही ये बात

Priyanka Chopra Movie Heads Of state:प्रियंका चोपड़ा और Panchayat के प्रधान जी का मजेदार वीडियो वायरल, लौकी की फरमाइश से फैंस हुए लोटपोट!

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update: Smriti Irani और Amar Upadhyay फिर साथ, क्या शो के होंगे सिर्फ 20 एपिसोड?

Advertisment
Latest Stories