Tamannaah Bhatia Relationship

ताजा खबर: Tamannaah Bhatia Relationship and Love Life: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उनका नाम अभिनेता विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप में जुड़ा था, लेकिन इस साल दोनों का ब्रेकअप हो गया. विजय से अलग होने के बाद तमन्ना ने खुद को नए सिरे से समझने और संवारने का फैसला किया है. एक्ट्रेस का कहना है कि अब वे ऐसी पार्टनर बनने की कोशिश कर रही हैं जिसे पाकर कोई भी खुद को खुशनसीब माने.

वेब सीरीज प्रमोशन के दौरान खोला राज (Tamannaah Bhatia Relationship and Love Life)

Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज “Do You Wanna Partner?” के प्रमोशन में बिज़ी हैं. प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने रिश्तों, प्यार और भविष्य को लेकर खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि वे अब अच्छे जीवनसाथी की तलाश में नहीं बल्कि खुद एक अच्छे जीवनसाथी बनने की दिशा में काम कर रही हैं.मीडिया से बातचीत में तमन्ना ने कहा,"मैं एक बेहतरीन जीवनसाथी बनने की कोशिश कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि जो भी मेरी जिंदगी में आए, उसे लगे कि उसने पिछले जन्म में अच्छे कर्म किए हैं तभी मैं उसकी जिंदगी का हिस्सा बनी हूं. चाहे कोई भी भाग्यशाली इंसान हो, मैं उनके लिए खुद को तैयार कर रही हूं. पैकेज जल्द ही आ जाएगा.”

प्यार और रिश्तों में अंतर

Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया ने आगे कहा कि हाल ही में उन्हें प्यार और रिश्तों के बीच के अंतर का गहरा एहसास हुआ है. उनके मुताबिक,
"लोग अक्सर प्यार और रिश्ते को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. जबकि असल में दोनों चीजें अलग हैं. प्यार हमेशा बिना शर्त का होता है, यह एकतरफा भी हो सकता है. यह आपके अंदर की एक प्रक्रिया है, जो इस बात पर निर्भर करती है कि आप सामने वाले के लिए कैसा महसूस करते हैं."उन्होंने आगे समझाया कि जब प्यार में उम्मीदें जुड़ जाती हैं और इंसान चाहता है कि दूसरा वही करे जो वह चाहता है, तो वह रिश्ता लेन-देन बन जाता है. ऐसे में असली प्यार खो जाता है.

ब्रेकअप के बाद मिली सीख

Tamannaah Bhatia

विजय वर्मा से अलग होने के बाद तमन्ना ने अपनी निजी जिंदगी (Tamannaah Bhatia Relationship and Love Life) से जुड़ी कई सीखें ली हैं. वे मानती हैं कि एक्टर होने के नाते पब्लिक की नजर हमेशा उन पर रहती है, लेकिन असली खुशी तभी मिलती है जब इंसान खुद को भीतर से समझे. उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने अगले रिश्ते को लेकर कोई जल्दबाज़ी नहीं कर रही हैं, बल्कि खुद को इस लायक बनाने पर ध्यान दे रही हैं कि जब सही इंसान उनकी जिंदगी में आए तो वह खुद को सौभाग्यशाली समझे.

फैंस कर रहे हैं सपोर्ट

Tamannaah Bhatia

तमन्ना के इस बयान पर फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि एक्ट्रेस का नजरिया वाकई प्रेरणादायक है. जहां एक तरफ तमन्ना अपने करियर में लगातार नई ऊंचाइयां छू रही हैं, वहीं दूसरी ओर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी उन्होंने परिपक्वता का परिचय दिया है.

FAQs

Q1. तमन्ना भाटिया का हाल ही में किससे ब्रेकअप हुआ?
तमन्ना भाटिया का इस साल अभिनेता विजय वर्मा से ब्रेकअप हुआ है.

Q2. ब्रेकअप के बाद तमन्ना भाटिया क्या कर रही हैं?
तमन्ना का कहना है कि वे एक बेहतरीन जीवनसाथी बनने की कोशिश कर रही हैं ताकि जिसे भी वे मिलें, उसे लगे कि वह खुशनसीब है.

Q3. तमन्ना भाटिया के अनुसार प्यार और रिश्ते में क्या अंतर है?
उनके मुताबिक, प्यार हमेशा बिना शर्त और एकतरफा भी हो सकता है, जबकि रिश्ते उम्मीदों और आपसी लेन-देन पर टिके रहते हैं.

Q4. तमन्ना भाटिया की नई वेब सीरीज का नाम क्या है?
उनकी नई वेब सीरीज का नाम “Do You Wanna Partner?” है.

Q5. तमन्ना भाटिया को अब क्या एहसास हुआ है?
तमन्ना को एहसास हुआ है कि असली प्यार अंदर से होता है और इसमें कोई शर्तें या उम्मीदें नहीं जुड़ी होतीं, जबकि रिश्ते में अक्सर अपेक्षाएं आ जाती हैं.

Read More

Ashneer Grover Mocks Salman Khan: अशनीर ग्रोवर ने सलमान खान पर कसा तंज, कहा- ‘दुर्भाग्य से एक बड़ा सुपरस्टार…’

Aryan Khan Diljit Dosanjh song :दिलजीत दोसांझ ने आर्यन खान को बताया ‘कमाल का सिंगर’, शाहरुख खान ने भेजी ‘बिग झप्पी’

Mirai Movie Review : पौराणिक फैंटेसी में लिपटी एक्शन और इमोशन से भरपूर कहानी

Do You Wanna Partner Review: दोस्ती, सपने और स्ट्रगल की कहानी , जानें कैसी है डू यू वन्ना पार्टनर वेब सीरीज़

Advertisment