Tara Sutaria Birthday: तारा सुतारिया—ओपेरा सिंगर से बॉलीवुड की ग्लैम डीवा तक का सफर
ताजा खबर: बॉलीवुड की नई पीढ़ी की अभिनेत्री तारा सुतारिया ने बहुत ही कम समय में वह पहचान बनाई है, जिसे पाना कई कलाकारों के लिए वर्षों का सफर होता है
ताजा खबर: बॉलीवुड की नई पीढ़ी की अभिनेत्री तारा सुतारिया ने बहुत ही कम समय में वह पहचान बनाई है, जिसे पाना कई कलाकारों के लिए वर्षों का सफर होता है. तारा सिर्फ एक खूबसूरत चेहरे का नाम नहीं, बल्कि प्रतिभा, मेहनत और बहुमुखी कला की मिसाल हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं—उनके जीवन, करियर, संघर्ष, उपलब्धियों और उन पहलुओं के बारे में, जो उन्हें एक खास स्टार बनाते हैं.
Read More: नयनतारा को 10 करोड़ की Rolls-Royce Spectre गिफ्ट, विग्नेश शिवन का शाही सरप्राइज़ चर्चा में
/mayapuri/media/post_attachments/ph-big/2023/11/tara-sutaria_170047608100-907331.jpg)
तारा सुतारिया का जन्म 19 नवंबर 1995 को मुंबई में एक पारसी परिवार में हुआ. कम उम्र से ही वे आर्ट्स, म्यूज़िक और परफॉर्मेंस में रुचि रखने लगी थीं. तारा और उनकी जुड़वां बहन पिया बचपन से ही डांस, गाना और मंच कला में दिलचस्पी रखती थीं.
तारा की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अपनी प्रतिभा को एक दिशा देने के लिए बचपन से ही कठोर प्रशिक्षण लिया—
बैले डांस
मॉडर्न कंटेम्पररी
लैटिन अमेरिकन डांस फॉर्म्स
वेस्टर्न वोकल्स
उनकी शिक्षा मुंबई के सेंट एंड्रूज़ कॉलेज और स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स से हुई, जहाँ उन्होंने संगीत और परफॉर्मिंग आर्ट्स में महारत हासिल की.
Read More: सुष्मिता सेन का ग्लैमरस लेकिन मुश्किल सफर: बर्थडे पर एक खास नजर
/mayapuri/media/post_attachments/mbcontent/images/crop/uploads/2022/11/Photo-of-Tara-Sutaria-and-her-family-taken-at-their-Bandra-house_0_1200-117234.jpg)
तारा सुतारिया एक छोटे और कला-प्रेमी परिवार से आती हैं. उनके पिता हिमांशु सुतारिया एक व्यवसायी हैं, जबकि उनकी माँ टीना सुतारिया हाउसवाइफ होने के साथ बेटियों की कला और शिक्षा में हमेशा सहयोग करती हैं. तारा की एक जुड़वां बहन पिया सुतारिया हैं, जो एक प्रशिक्षित बैले डांसर हैं और परफॉर्मिंग आर्ट्स से गहरा जुड़ाव रखती हैं. तारा अपने परिवार के बेहद करीब हैं और अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के सपोर्ट व बहन के मजबूत साथ को देती हैं. उनका परिवार हमेशा से उनके सपनों की ताकत रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2022/04/23/tara-sutaria-fashion_1650710511-594444.jpeg?q=80&w=700&dpr=1.3)
बहुत कम लोगों को पता है कि तारा एक प्रोफेशनल ओपेरा गायिका हैं.
उन्होंने इटली, लंदन, टोक्यो और कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय प्रतिनिधि के रूप में परफॉर्म किया है.
10 साल की उम्र से ही उन्होंने डिज़्नी इंडिया के कई म्यूज़िकल शो में हिस्सा लिया, जैसे—
Big Bada Boom
The Suite Life of Karan and Kabir
Oye Jassie
डिज़्नी के साथ जुड़ने से तारा को वह मंच मिला जिसने उनकी अभिनय क्षमताओं को निखारा और उन्हें लाखों बच्चों का चहेता चेहरा बना दिया.
Read More: फैमिली वीक में गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला से मिले
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2018/apr/tara-sutaria-213053.jpg)
तारा का बॉलीवुड डेब्यू 2019 में करण जौहर की फिल्म Student of the Year 2 से हुआ.
फिल्म में उन्होंने मिस नाजुक और परफेक्ट सिमािया कपूर का किरदार निभाया. टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे के साथ उनकी केमिस्ट्री चर्चा में रही.
भले ही फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला, लेकिन तारा की
सुंदरता
एक्टिंग स्टाइल
डांस
ग्लैमरस स्क्रीन प्रेज़ेंस
को दर्शकों ने खूब सराहा.
उनके डेब्यू के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स में Best Debut Actress के नॉमिनेशन भी मिले.
/mayapuri/media/post_attachments/vi/y-8JsjAbKH0/maxresdefault-308135.jpg)
2019 की फिल्म मरजावां में तारा ने जया (Zoya) का किरदार निभाया—एक मूक-बधिर लड़की.इस किरदार में उन्होंने अपनी भावनाओं को आंखों, मुस्कान और हाव-भाव से जिस तरह व्यक्त किया, वह बेहद पसंद किया गया.उनकी अभिनय क्षमता की तारीफ़ करते हुए दर्शकों ने कहा—"तारा स्क्रीन पर आती हैं तो एक सुकून भरा एहसास देती हैं."मरजावां की सफलता ने तारा को स्थापित नायिका बना दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiI0uAZ8G-lwxH8nK6_NtLHHQ1XSDim2nTJNzufh-kb06eP_UBNutz8ccFtJzY07KNehGJczOE-X6-NRV4rRKhI4WtT3YdHqORuUd16g6dyO7UKb_XLypMUyAH7hO0j0r1dVtywpBlNnaA/s900/Tadap-Poster-6-640634.jpg)
2021 में तारा ने अहान शेट्टी के साथ तड़प में काम किया.फिल्म में उन्होंने एक मोस्ट-डिस्कस्ड और ट्विस्ट भरा किरदार निभाया, जिसने सोशल मीडिया और आलोचकों दोनों में चर्चा पैदा की. उनकी खूबसूरती और इंटेंस इमोशनल सीन काफी चर्चित रहे.
वायरल क्लिप में तारा अपने जन्मदिन का केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि उनके पास ही वीर पहारिया खड़े नज़र आते हैं. केक काटने के बाद वीर उन्हें धीरे से गाल पर किस करते हैं और एक गर्मजोशी भरी हग में समेट लेते हैं. यह पल इतना प्यारा था कि सोशल मीडिया पर देखते ही छा गया.सीक्विन आउटफिट में तारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने एक स्लीक बन हेयरस्टाइल के साथ स्टाइल किया था. वहीं वीर ब्लू टेलर्ड सूट और साफ़-सुथरी सफेद शर्ट में बेहद एलिगेंट लग रहे थे. दोनों की आसान कैमिस्ट्री और चेहरे पर झलकती सच्ची खुशी ने फैन्स को काफी प्रभावित किया. कई लोगों ने उन्हें इंडस्ट्री के “सबसे एलीगेंट और अंडरस्टेटेड कपल” कहकर सराहा.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/19/tara-sutaria-films-2025-11-19-12-13-12.png)
तारा सुतारिया का जन्मदिन 19 नवंबर को होता है.
वे एक अभिनेत्री, गायिका (ओपेरा सिंगर) और डांसर हैं.
उन्होंने 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
उनकी भावनात्मक परफॉर्मेंस वाली फिल्म मरजावां को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
हाँ, तारा एक इंटरनेशनल ट्रेनिंग प्राप्त ओपेरा सिंगर हैं, जिन्होंने विदेशों में भी परफॉर्म किया है.
Read More: रिद्धिमा कपूर और बेटी समारा के साथ फ्लाईट में हुआ डरावना हादसा