The Conjuring Last Rites
ताजा खबर: हॉरर फिल्मों के शौकीनों के लिए फरवरी 2026 बेहद खास होने वाला है. दुनिया की सबसे पॉपुलर सुपरनैचुरल हॉरर फ्रेंचाइज़ ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ की आखिरी मेन फिल्म The Conjuring: Last Rites अब OTT पर दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म का OTT डेब्यू उन ऑडियंसों के लिए बड़ी खुशखबरी है, जो सिनेमाघरों में इसे मिस कर चुके थे या फिर इसे दोबारा डर के साथ देखना चाहते हैं.
Read More: Kalki 2 में दीपिका पादुकोण की जगह साई पल्लवी लेंगी एंट्री? प्रभास की फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट
The Conjuring: Last Rites OTT रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म
The Conjuring: Last Rites 13 फरवरी 2026 से JioHotstar पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म एक्सक्लूसिव तौर पर इसी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. खास बात यह है कि इसे भारत में English, Hindi, Tamil और Telugu भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस इसे अपनी पसंदीदा भाषा में देख सकें.करीब 2 घंटे 15 मिनट की इस फिल्म को ‘द कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स’ की आखिरी मेनलाइन फिल्म माना जा रहा है. यानी यह Ed और Lorraine Warren की कहानी का फाइनल चैप्टर है.
कहानी क्या है? (Plot)
फिल्म का निर्देशन Michael Chaves ने किया है और इसकी कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जिसे 1980 के दशक की Smurl Haunting कहा जाता है. इस बार Ed और Lorraine Warren एक ऐसे केस को दोबारा खोलते हैं, जो उनके अतीत से जुड़ा हुआ है.कहानी एक रहस्यमयी एंटीक मिरर (पुराना शीशा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके जरिए चार खतरनाक डेमन (शैतानी ताकतें) इस दुनिया में प्रवेश करती हैं. यह शीशा Smurl फैमिली के घर में तबाही मचा देता है और धीरे-धीरे इस केस का कनेक्शन Warrens की पुरानी जांच से जुड़ जाता है.फिल्म सिर्फ डराने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें भावनात्मक पहलू भी दिखाया गया है, क्योंकि यह Ed और Lorraine के सफर की आखिरी कहानी है.
Read More: क्या सच में शादी कर रहे हैं करण वाही और Jennifer Winget? एक्टर ने दिया साफ जवाब
कास्ट और परफॉर्मेंस
इस फिल्म में एक बार फिर
Vera Farmiga – Lorraine Warren
Patrick Wilson – Ed Warren
अपने आइकॉनिक किरदारों में लौटे हैं. इनके अलावा फिल्म में Mia Tomlinson और Ben Hardy भी अहम सपोर्टिंग रोल में नजर आते हैं.Vera और Patrick की केमिस्ट्री हमेशा की तरह फिल्म की जान है और फैंस के लिए इन्हें आखिरी बार साथ देखना बेहद इमोशनल अनुभव होगा.
Read More: बिग बॉस के बाद भी ऑडियंस को मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, फैंस के लिए 50 लाख जीतने का मौका
बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस
The Conjuring: Last Rites को 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. फिल्म का बजट करीब 55 मिलियन डॉलर बताया गया था और इसने वर्ल्डवाइड करीब 494.6 मिलियन डॉलर की शानदार कमाई की.अमेरिका, यूके और भारत जैसे बड़े मार्केट्स में फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली, जिससे साफ हो गया कि कॉन्ज्यूरिंग फ्रेंचाइज़ की फैन फॉलोइंग आज भी मजबूत है.IMDb पर फिल्म को 6.2/10 रेटिंग मिली है. कुछ ऑडियंसों को यह पहले पार्ट्स जितनी डरावनी नहीं लगी, लेकिन ज्यादातर लोगों ने इसे एक इमोशनल और सॉलिड फेयरवेल माना.
OTT पर क्यों खास है ये फिल्म?
OTT पर रिलीज होने के बाद यह फिल्म उन ऑडियंसों तक पहुंचेगी, जो
रात में अकेले डरावनी फिल्म देखना पसंद करते हैं,
या फिर थिएटर की बजाय घर के माहौल में हॉरर का मजा लेना चाहते हैं.
अब ऑडियंस अपने घर में लाइट्स ऑफ करके, हेडफोन लगाकर Ed और Lorraine की आखिरी जंग देख सकते हैं.
FAQs
1. द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ओटीटी पर कब रिलीज होगी?
यह फिल्म 13 फरवरी 2026 से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी.
2. द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी?
फिल्म JioHotstar पर एक्सक्लूसिव रूप से स्ट्रीम होगी.
3. क्या यह फिल्म हिंदी में उपलब्ध होगी?
हां, यह फिल्म English, Hindi, Tamil और Telugu भाषाओं में उपलब्ध होगी.
4. द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स की कहानी क्या है?
फिल्म में Ed और Lorraine Warren एक खतरनाक केस की जांच करते हैं, जो 1980 के दशक की Smurl Haunting से जुड़ा है और एक रहस्यमयी एंटीक मिरर के जरिए चार डेमन की एंट्री होती है.
5. क्या यह The Conjuring फ्रेंचाइज़ की आखिरी फिल्म है?
हां, यह Ed और Lorraine Warren की मेनलाइन कहानी की आखिरी फिल्म मानी जा रही है.
Read More: तिरुपति में Dhanush संग ढाल बने बेटे, वीडियो वायरल
/mayapuri/media/media_files/2026/01/29/hotstar-2026-01-29-13-38-29.jpeg)