मुंबई में लॉन्च हुआ ‘बागी 2’ का ट्रेलर टाइगर और दिशा ने चॉपर से ली ग्रैंड एंट्री
बीते रोज़ मुंबई के पीवीआर फियोनिक्स लोवर परेल में फिल्म बागी-2 का ट्रेलर लॉन्च हुआ जिसमे फिल्म की कास्ट से दिशा पटानी, टाइगर श्रॉफ, डायरेक्टर अहमद खान और निर्माता साजिद नदियाडवाला शामिल हुए. टाइगर और दिशा ने ट्रेलर लॉन्च में एक चॉपर के जरिये एंट्री ली थी.